Canadian Rapper Drake Concert : कैनेडियन रैपर ड्रेक (Canadian Rapper Drake) के कॉन्सर्ट का एक वीडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से Viral हो रहा है। इस video के वायरल होने का कारण हैं ड्रेक के कॉन्सर्ट में बजाया गया स्व. लता मंगेशकर का फेमस गाना ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ है। ड्रेक का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो दीदी तेरा देवर दीवाना के रिमीक्स सॉन्ग पर झूमते दिख रहे हैं, और कनाडा की देसी ऑडियन्स पूरे जोश के साथ Remix का मजा लेते देखी जा सकती है। पर कुछ नेटिजन्स ड्रेक के इस रीमिक्स ट्रीब्यूट (Remix Tribute) से खुश नहीं हैं।
Netizens के आ रहे मिक्स्ड रिव्यू
ड्रेक (Canadian Rapper Drake) के इस वीडियो क्लिप को dj Realest अकाउंट से इंस्टाग्राम (Instagram) से शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है- ‘Drake and Lil Wayne showing respect to Lata Mangeshkar, history in the making for the desi community’, यानी- Drake और Lil Wayne ने लता मंगेशकर को सम्मान दिया।’ Viral Video पर नेटिजन्स की मिक्स्ड रिव्यूज़ आ रहे हैं। कुछ को रीमिक्स ट्रैक पसंद आ रहा तो कुछ को ये उतना खास नहीं लग रहा।
ब्रो- तुमने सॉन्ग का कबाड़ कर दिया
एक iriteshagrawal नाम के यूजर ने लिखा- ‘मैं अच्छे फ्यूजन सॉन्ग्स का फैन हूं, पर लेकिन ये उनमें से नहीं लग रहा।’ यूजर ने सारेगामा ऑफिशल (Saregama Official) से इसे चेक करने की रिक्वेस्ट भी की है। एक यूजर को ड्रेक का Remix इतना खराब लगा कि- उसने कमेंट में कहा- ‘ब्रो- तुमने दीदी तेरा दिवाना सॉन्ग का कबाड़ कर दिया’। वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया – ‘दीदी तेरा ड्रेक दीवाना‘।
पॉपुलर ट्रैक ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ सॉन्ग सलमान खान और माधूरी दिक्षित स्टारर ‘हम आपके हैं कौन‘ मूवी से है। सॉन्ग को लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) ने गाया था और देव कोहली ने लिखा था। इस गाने को रामलक्ष्मण (विजय पाटिल) ने कंपोज और डायरेक्ट किया था। इंडियन नाइट एंगल कही जाने वाली (Queen of Melody) लता मंगेशकर की डेथ इसी साल 6 फरवरी 2022 को हुई थी।
Viral Video-
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.