High Stroke Risk : दुनिया भर में स्ट्रोक (Stroke) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पेशेवर युवा (proffesional youths) इसकी चपेट में अधिक आ रहे हैं। रिसर्चर्स ने एक नए शोध में बताया है कि युवाओं में हाई स्ट्रोक का खतरा (High Stroke Risk) तेजी से बढ़ रहा है। रिसर्च के अनुसार, आनुपातिक रुप से उन युवाओं में इसका जोखिम अधिक है जो मैनेजमेंट जैसे प्रोफेशन से जुड़े हैं।
यानी कम शारीरिक कार्य और ज्यादा देर तक काम करने वालों को स्ट्रोक का खतरा (Stroke Risk) अधिक रहता है। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर में नए स्ट्रोक के खतरे पर बीस साल के विश्लेषण के बाद यह अध्ययन जर्नरल हॉल में पब्लिश्ड हुई है। शोधकार्ताओं ने प्रूफ के साथ बताया है कि उच्च आय वाले देशों व युवा पेशेवरों (Proffesional Youths) में Stroke का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है।
मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की प्रमुख डॉ एंजिला हिड ने बताया कि 2002-2010 और 2010-2018 के बीच किए अध्ययन में पाया गया कि 55 वर्ष से कम उम्र के लोगों में यह 67 परसेंट तो 55 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोगों में 15 प्रतिशत बढ़ा। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन फेलो डॉ लिंक्सिन ली ने कहा कि यह हेल्थ से जुड़ी एक घातक समस्या है। Stroke से मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति रुक जाती है, जिससे मस्तिष्क कोशिकाएं मृत हो जाती है।
स्ट्रोक क्या होता है । what is Stroke
Stroke ऐसी खतरनाक स्थिति है, जब मस्तिष्क के हिस्से में पर्याप्त रक्त प्रवाह नहीं होता। ब्लड के निरंतर आपूर्ति के बिना, उस जगह में मस्तिष्क की कोशिकाएं ऑक्सीजन की कमी से मरने लगती हैं, जो कि स्ट्रोक का रूप लेता है। जिसे ब्रेन डैमेज भी कहा जाता है। दोनों ही केस में मस्तिष्क तक सही अमाउंट में ब्लड और ऑक्सीजन नहीं पहुँचता, जिसकी वजह से stroke होता है।
Stroke आने पर F.A.S.T. (फास्ट) को ध्यान में रखें और ये करें –
F – चेहरा (Face) – स्ट्रोक आने पर व्यक्ति को मुस्कुराने के लिए कहें। देखे कि व्यक्ति का क्या चेहरे का एक हिस्सा लटक गया है।
A – बाजुएँ (Arms) – दोनों हाथ ऊपर उठाने के लिए कहें। चेक करें कि क्या व्यक्ति का एक या दोनों हाथ नीचे की ओर झुक रहे हैं। या एक हाथ उठ नहीं पा रहा है।
S – (Speech) – व्यक्ति को कोई एक शब्द बार बार दोहराने के लिए कहें। देखे कि क्या उसके बोली में गड़बड़ी या अजीब है। या उसे बोलने में कोई दिक्तकत तो नहीं हो रही।
T – समय (Time) – अगर आपको व्यक्ति में इन सभी में से कोई भी लक्षण दिखता है, तो तुरंत एमरजेंसी मेडिकल एड पर कॉल करें। या पेशेंट को तुरंत अस्पताल में लें जाएं और ट्रीटमेंट शुरू करवाएं।
Symptoms of Stroke
बोलने की क्षमता में कठिनाई
एकतरफा कमजोरी या लकवा।
चेहरे के एक तरफ मांसपेशियों पर कंट्रोल खोना
विकृत बोलना (dysarthria)
गर्दन में अकड़न
भ्रम या हलचल
दौरे पड़ना
भूलने की बीमारी
धुंधली या दोहरी दृष्टि (diplopia)
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.