Elon Musk files another notice to terminate $44 billion Twitter deal : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 बिलीयन डॉलर की ट्वीटर डील (Twitter Deal) को रद्द करने के लिए मंगलवार को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दूसरा नोटिस भेजा है। मस्क ने इससे पहले जुलाई में एक नोटिस भेजा था, जिसमें दावा किया गया था कि कंपनी ये बताने में असमर्थ है कि कितने बॉट और स्पैम अकाउंट्स रन कर रहे हैं। इसलिए वे इस डील से पीछे हट गए। इस बार मस्क ने विसलब्लोअर (Whistle-Blower) पीटर जैटको (Peiter Zatko) के पूर्व में लगाए गए आरोपों को नयी नोटिस में ऐड किया है।
पूर्व सिक्योरिटी चीफ के आरोपों के आधार पर नयी नोटिस
एलन मस्क की टीम ने दूसरे नोटिस में कहा है कि ‘कुछ तथ्यों को लेकर ट्विटर पर लगाए आरोपों के बारे में कंपनी को 8 जुलाई को पता था। इन तथ्यों के सामने आने के बाद एग्रीमेंट को रद्द करने के लिए खास आधार बनता है’। नये नोटिस में कहा गया है कि ट्वीटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जैटको के आरोपों में ट्विटर के कामकाज को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं, इन खामियों के बारे में ट्विटर के डायरेक्टर्स और सीनियर एक्जिक्यूटिव्स को जानकारी थी।
जैटको ने अगस्त में लगाए थे प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर गंभीर आरोप
बता दें, अगस्त की शुरूआत में ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जैटको (Peiter Zatko) ने (Whistle-Blower) व्हिसलब्लोअर के रूप में ट्विटर में प्राइवेसी, सिक्योरिटी और कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े मुद्दों को लेकर कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए थे। ट्विटर ने उनके आरोपों को निराधार बताया था। वहीं अपने दूसरे नोटिस में मस्क की लीगल टीम ने जैटको के आरोपों को आधार बनाया है।
जैटको के आरोप डील को रद्द करने के लिए काफी- विजया गड्डे
ट्विटर के मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे को संबोधित पत्र में कहा गया है कि जैटको के आरोप डील को रद्द करने के लिए अतिरिक्त कारण प्रदान करते हैं। मंगलवार को जारी नोटिस के अनुसार, मस्क की टीम जैटको के तर्क का समर्थन करती है कि ट्विटर डेटा गोपनीयता और उपभोक्ता संरक्षण कानून (Consumer Protection Act) से संबंधित अपने दायित्वों का पालन नहीं कर रही है। हालांकि यह नया नोटिस कानूनी रूप से डील रद्द करने के लिए जरूरी नहीं है, लेकिन इसे इसलिए भेजा गया है कि अगर किसी वजह से पहले नोटिस में कोई कमी निकलती है तो दूसरे नोटिस को आधार माना जाए।