Zombie Pigeon : UK के कबूतरों में एक खतरनाक किस्म का वायरस तेजी से फैल रहा है। ब्रिटिश ऑफिशियल्स ने भी इस डेडली वायरस डिज़ीज के लिए वार्निंग दी है। ये वायरस इंग्लीश चैनल के किनारे आइलैंड ऑफ जर्सी के कबूतरों को ज्यादा इफेक्ट कर रहा है। वायरस इतना खतरनाक है कि इससे कबूतरों के गर्दन पतले और टेढ़े हो जा रहे हैं, कबूतर सिर्फ गोल गोल घूम रहे हैं, उन्हें चलने और उड़ने में भी दिक्कत हो रही है मानों चक्कर सा आ रहा हो और कबूतरों का वजन भी तेजी से घट जा रहा है। ऐसा लग रहा मानों कबूतर चलते-फिरते Zombie Pigeon बन गए हों। कबूतरों को इस तरह देख के कोई बच्चा तो क्या बड़ा इंसान भी डर जाए।
ब्रिटिश एनिमल राइट एक्टिविस्ट के अनुसार UK में कबूतरों में – पैरामाइक्सोवायरस (paramyxovirus) फैल रहा है, जिसने कबूतरों को जॉम्बीज़ (Zombie Pigeon) में बदल दिया है। हाल ही में, जेएसपीसीए पशु आश्रय (JSPCA Animal Shelter) में जमीन पर उतरने वाले कबूतरों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिनमें से कई में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर देखा गया है- जैसे मुड़ी हुई गर्दन, चक्कर आना या खड़े होने में असमर्थता होना।
PPMV बना रहा कबूतरों को Zombie Pigeon
कबूतरों में ऐसी स्थिति को pigeon paramyxovirus कहते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, यह वायरस घातक है और न केवल कबूतरों, बल्कि अन्य पक्षियों को भी प्रभावित करता है। इसलिए एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स ने लोगों को अपने पालतू जानवरों पर अधिक से अधिक ध्यान देने की अपील की है। एक्टिविस्ट ने बताया कि – अगर आपके पेट (Pet) का वजन अचानक कम होने लगे, उसे भूख न लगे, कंपकंपी दिखे और मल हरा हो गया हो – तो तुरंत पशु चिकित्सक के पास जाएं।
इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, इसलिए कुछ ही दिनों में इस वायरस के शिकार हुए पक्षी मर जाते हैं। ये वायरस पक्षियों के वेस्ट और उनके कॉन्टेक्ट में आए दूसरे पक्षियों से फैलता है। फॉर्च्यूनेटली, ये वायरस इंसानों में नहीं फैलता। ब्रिटिश गर्वनमेंट ने पॉल्ट्री फार्म के मालिकों को पक्षियों का वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी है, क्योंकि इसी तरीके से कबूतरों को इस खतरनाक वायरस से बचाया जा सकता है, या कह सकते हैं Zombie Pigeon बनने से बचाया जा सकता है।
Watch Video on Twitter
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.