cancer risk from Unilever shampoo : हम अपने अच्छे और शाइनी हेयर ग्रोथ के लिए हमेशा परेशान रहते हैं। हेयरफॉल होने लगे तो टेंशन में आ जाते हैं। TV ऐड्स में देखे हुए ब्रांडेड कंपनी के महंगे प्रोडक्ट्स यानी शैम्पू एंड सोप लाकर उसे यूज़ करते हैं। ताकि हम अपने शाइनी हेयर्स के साथ गुड लुकिंग दिख सके। पर क्या हो जब ये ब्रांडेड प्रोडक्ट्स ही हमे ऐसी बीमारी दे दें, जिसका इलाज ही नहीं। काफी चौंकाने वाली बात तो है, क्योंकि दुनिया भर के हर घर में उस ब्रांड के प्रोडक्ट्स यूज़ होते हैं। हम बात कर रहे FMCG कंपनी Unilever की, जिसके डव समेत एयरोसोल ड्राई शैम्पू में बेंजीन (Benzene) केमिकल पाया गया है, जो कैंसर का कारण (cancer risk) है।
Unilever के इन प्रोडक्ट्स में पाया गया है benzene
Unilever के कई शैम्पू ब्रांड्स में Benzene नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है। पता चलते ही, कंपनी ने डव (Dove), नेक्सस (Nexxus), सुआवे (Suave), टिगी (Tigi) और ट्रेसमें (Tresemme) एयरोसोल समेत कई ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo) को अमेरिकी मार्केट से रिकॉल कर लिया, मतलब वापस मंगा लिया है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drug Administration) की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस के अनुसार मार्केट से जो प्रोडक्ट्स वापस मंगाए गए हैं, वो अक्टूबर 2021 के पहले के हैं।
ड्राई शैंपू जैसे पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में अक्सर प्रोपेन और ब्यूटेन (Propane and Butane) जैसे प्रोपेलैंट्स (propellants) होते हैं। बेंजीन एक कंटेमिनेट पेट्रोलियम प्रोडक्ट है। FDA ने कन्फर्म किया है कि प्रोपेलैंट्स बेंजीन कंटेमिनेशन (benzene contamination) का एक पोटेंशियल सोर्स है। जबकि एफडीए ने ड्राई शैम्पू जैसे ब्यूटी कॉस्मेटिक्स के लिए benzene की लिमिट को सेट नहीं किया है। यह सिर्फ इतना कहता है कि प्रोडक्ट्स में कोई जहरीला या हानिकारक पदार्थ नहीं होना चाहिए।
P&G के प्रोडक्ट्स में भी मिल चुका है बेंजीन केमिकल
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की माने तो, Unilever के अलावा P&G (प्रॉक्टर एंड गेम्बल) ने भी पिछले साल दिसंबर में बेंजीन के मिक्सिंग का हवाला देते हुए अपने प्रोडक्ट पैंटीन और हर्बल एसेंस ड्राई शैम्पू को बाजार से वापस मंगा लिया था। इन बड़ी कंपनीज़ के प्रोडक्ट्स में ऐसे खतरनाक केमिकल मिलना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, जो कि cancer risk को बढ़ाने का कारण है।
पिछले कुछ सालों में इन दो कंपनीज़ के अलावा जॉनसन एंड जॉनसन जैसी कंपनी के प्रोडक्ट के हार्मफुल इफेक्ट के बारे में कई खबरें आई हैं। जो चिंता की बात है। जिन कंपनीज़ के प्रोडक्ट्स पर हम इतना भरोसा करते हैं, जब वो ही लोगों की लाइफ के साथ खिलवाड़ करने लगे तो भरोसा किस पर किया जाए। वहीं, इस पूरे मामले पर हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के स्पोक्सपर्सन ने एक मीडिया चैनल को क्लीयर किया कि हिंदुस्तान यूनिलिवर भारत में ड्राई शैम्पू ना तो बनाती है और ना ही इसे बेचती है।
क्या है बेंजीन केमिकल, कितना है ये खतरनाक
benzene एक ऐसा केमिकल है जो एडल्ट्स में एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया सहित एक्यूट नॉन-लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया (acute non-lymphocytic leukemia, including acute myeloid leukemia (AML) का कारण बन सकता है। रिसर्च से पता चलता है कि बेंजीन के कॉन्टैक्ट में आने से कैंसर का खतरा (cancer risk) 40% तक बढ़ सकता है। रिसर्च से ये भी पता चलता है कि, इसके कॉन्टैक्ट में आने से ल्यूकेमिया (Leukemia) का खतरा भी बढ़ा सकता है। cancer.org की रिपोर्ट के मुताबिक भी, benzene को इंसानों के लिए कैंसर पैदा करने वाला केमिकल माना गया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.