Twitter Downvote Feature : एलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर डाउनवोट फीचर (Downvote Feature) को रोल आउट कर दिया गया है। डाउनवोट बटन को आप यूट्यूब के डिसलाइक बटन की तरह न समझे। ये फीचर डायरेक्ट पोस्ट के लिए नहीं बल्कि पोस्ट के reply के लिए है। खास बात ये है कि डाउनवोट पब्लिक नहीं होंगे और इन्हें फ्रंट-एंड पर काउंट करने का भी कोई ऑप्शन नहीं होगा। ट्विटर ने इस फीचर को अपमानजनक भाषा (Offensive language) और इररेलेवेंट कमेंट्स से निपटने के लिए रोलआउट किया है।
Downvote Feature से क्या होगा फायदा
ट्विटर ने अपने यूजर्स को पॉप-अप भेजकर “डाउनवोट” फीचर के बारे में अपडेट देना शुरु कर दिया है। ट्विटर का दावा है कि डाउनवोट पूरी तरह प्राइवेट है। इन्हें Tweet Author या किसी और के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। ट्विटर ने ये भी दावा किया है कि डाउनवोट फीडबैक फीचर (Downvote Feature) ट्विटर पर सभी के लिए हाइ क्वालिटी कंटेंट्स को प्रायॉरिटी देने में हेल्प करेगा।
रेडइट और कोरा प्लैटफॉर्म पर पहले से है ये फीचर
एंड्रॉइड और iOS पर ट्विटर यूजर्स को नया डाउनवोट फीचर दिखाई देने लगेगा। इसके साथ ही ट्विटर वेबसाइट पर भी ये फीचर सपोर्ट करती है। ऐलॉन मस्क ने भी ट्वीट में लिखा था, कि ट्विटर कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं होगा जहां आकार कोई कुछ भी लिख दे। हां, विज्ञापन हाई कॉन्टेन्ट वाले होंगे। बता दें, अभी तक Reddit और Quora जैसे प्लेटफॉर्म्स में डाउनवोट (Downvote)और अपवोट (Upvote) बटन हैं।
टेकओवर करते ही टॉप अथॉरिटीज को किया गुड बाय
एलॉन मस्क ने ट्वीटर को टेकओवर करने के बाद, सोशल मीडिया कंपनी के टॉप अथॉरिटीज़ को फायर कर दिया, जिस पर उन्होंने Spam Accounts पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया था। मस्क ने ट्विटर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और कानूनी मामलों और नीति प्रमुख विजया गड्डे को कंपनी से हटा दिया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स भी शेयर किये जा रहे हैं। आइये उन मीम्स को भी देखते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.