Arvind Kejariwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र से महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी (Laxmi and Ganesh) की फोटो लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि करेंसी पर देवताओं की तस्वीरें लगाने से यह सुनिश्चित होगा कि देश के लोग अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के अपने प्रयासों में लगे हैं। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) इसके लिए PM को लेटर भी लिखेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति और देश को विकसित बनाने के लिए ‘देवी-देवताओं के आशीर्वाद’ की जरुरत है।
दिवाली की पूजा करते वक्त मन में आया ये विचार
Arvind Kejariwal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि- अगर करेंसी नोटों पर देवी-देवताओं की तस्वीर हो, तो पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। लक्ष्मी समृद्धि की देवी हैं और भगवान गणेश ऐसे देवता हैं जो मुसीबतों को दूर रखते हैं। उन्होंने बताया कि दिवाली की रात पूजा करते समय उनके मन में यह विचार आया। डॉलर का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा -कोशिशें तब ही कामयाब होती हैं जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद साथ हो।
ट्वीट में PM मोदी से की ये अपील
अपने एक ट्वीट (Tweet) पोस्ट करते हुए Arvind Kejariwal ने लिखा- ‘केंद्र सरकार से Appeal है। गांधी जी के साथ Currency पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर हो, देश की बिगड़ती अर्थ व्यवस्था को आशीर्वाद मिलेगा—कई कदम उठाने चाहिए, उसमें से ये भी एक है। दिवाली पर हम सबने समृद्धि के लिए लक्ष्मी जी और विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा की।’
इंडोनेशिया का दिया Example
अरविंद केजरीवाल ने इंडोनेशिया (Indonesia) की करेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि – ‘Indonesia एक मुस्लिम देश है। वहां 2 फीसदी से कम हिंदू हैं। फिर भी उनके नोट पर गणेश जी की तस्वीर छापी है। मुझे ऐसा लगता है कि ये एक अच्छा कदम है। मैं 130 करोड़ लोगों की तरफ से PM से Appeal करता हूं कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर (Photo) लगाई जाए।’
कहा- मौजूदा करेंसी रहे वैसा ही
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि – करेंसी पर देवी-देवताओं की तस्वीरें हर महीने छाप कर फ्रेश करेंसी में जोड़ी जा सकती हैं और मौजूदा करेंसी नोटों को वापस करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा इससे धीरे-धीरे करेंसी सर्कुलेशन में नए नोट आ जाएगा।
हिंदुत्व कार्ड के सवाल पर केजरीवाल का जवाब
हिंदुत्व कार्ड के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, ”आरोप लगाने वाले तो सौ तरह के आरोप लगाएंगे। मैंने कुछ दिनों में कई लोगों से बात की, सबने कहा कि बहुत अच्छा आइडिया है। वहीं अरविंद केजरीवाल के इस अपील पर कुछ लोग खुश नहीं भी हैं। वहीं कुछ ने उनहें ट्रोल करना और मीम्स शेयर करना शुरु कर दिया।
Twitter पर निकाला लोगों ने गुस्सा, कर दिया Troll
Arvind Kejariwal के Twitter पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया कि – ‘अरे केजरी हिन्दीस्तान में जो थोड़ा बहोत प्यार मोहब्बत बचा उसको तुम बर्बाद करने पर क्यों तुला है???’ वहीं दूसरे यूजर ने इस अपील को प्रोपोगैंडा कहते हुए कमेंट किया – ‘ये तो नास्तिक था। वोट बैंक के लिए कितना गिर गया ये आदमी। हद है ईश्वर और जनता इसे ज़रूर सबक़ सिखाएगी’।