How Secure is WhatsApp : सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन वाट्सएप (WhatsApp) हमारी डेली लाइफ का एक हिस्सा बन गया है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक वाट्सएप ने हमारी लाइफ पर ऐसा कंट्रोल किया कि बिना वाट्सएप के स्मार्टफोन को सोच ही नहीं सकते। पर जिस ऐप को हम सुबह से लेकर रात तक में 75 बारी यूज़ करते हैं, वो कितना सेफ एंड सिक्योर है, कभी सोचा है। वाट्सएप के जरिये डिवाइस के ऐप में सेंधमारी (burglary) की चर्चाओं के बीच कंपनी को खुद भी अपनी इंटरनल इंवेस्टिगेशन में एंड्रायड ऐप की सुरक्षा में एक बड़ी कमी का पता चला था। कंपनी ने समय रहते इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने का दावा भी किया।
End to End Encryption कितना सेफ
WhatsApp का End to End Encryption कंटेंट को मैसेंजर से भी सेफ रखता है। सिर्फ रिलेटेड व्यक्ति या ग्रुप, जिसे आप मैसेज कर रहे हैं, उसके पास ही कंटेंट डीकोड (Decode) करने के लिए डिक्रिप्शन की होती है। आपका कंटेंट अनसफे तब ही होगा, जब एनक्रिप्शन से बाहर चैट हिस्ट्री का Backup ले रहे होते हैं।
WhatsApp security bug
WhatsApp की ओर से सिक्योरिटी बग को 10 में 9.8 को सेंसिटिव सिक्योरिटी रेटिंग दी गई है। इसमें वीडियो कॉल के दौरान साइबर क्रिमिनल्स यूजर के स्मार्टफोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर देते हैं। जब कोई ऐप कंप्यूटेशसनल प्रोसेस में होता है और अलॉट मेमरी में स्पेस नहीं होता तो डेटा डिसऑर्गनाइज्ड हो जाता है। Security Research Malwarebytes ने इसे ‘Video call handler’ का नाम दिया है, जिससे अटैकर ऐप को पूरी तरह कंट्रोल में ले लेते हैं।
Updated Version का करें इस्तेमाल
कंपनी टाइम टू टाइम ऐप का अपडेट वर्जन लाती है, इसलिए हमेशा समय पर अपना ऐप अपडेट कर लें। एंड्रॉयड यूजर प्लेस्टोर में और आईफोन यूजर ऐप स्टोर में जाकर आसानी से WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं।
इस तरह से सेफ रखें अपना Whatsapp
Two Step Verification – WhatsApp टू स्टेप वेरिफिकेशन की फैसिलिटी देता है। इसमें अकाउंट को वेरिफाई और रिसेट करने के लिए 6 डिजिट के पिन की जरुरत होती है। सिम कार्ड चोरी होने या फोन का गलत यूज़ होने पर यह हेल्पफुल रहता है।
Disappearing Messages – फोटो या वीडियो किसी को सेंड करते वक्त व्यू वंस (View Once) ऑप्शन इनेबल करने पर फोटोज या वीडियो को सिर्फ एक बार देखे जाने के बाद वो चैट से गायब (Disappear) हो जाता है। इन छोटी-छोटी सावधानियों को ध्यान में रखकर आप अपने WhatsApp अकाउंट को सेफ रख सकते हैं।