Instagram New Feature : इंस्टाग्राम (Instagram) अपने फीचर्स में कुछ चेंजेज़ करने जा रहा है। इस न्यू फीचर (New Feature) के बाद अगर इंस्टाग्राम पर किसी ने किसी को ट्रोल या फिर अब्यूज (Troll & Abuse) (गाली-गलौज) किया तो उसे ब्लॉक करना आसान हो जाएगा। यूजर अब किसी भी मौजूदा अकाउंट को ब्लॉक (Block) कर पाएंगे। बता दें, इंस्टा पर अब तक न्यू अकाउंट को ही ब्लॉक करने की सुविधा थी।
Blocking फीचर हुआ और एडवांस
इंस्टाग्राम ने अपने फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप में कई नए सेफ्टी फीचर अपडेट की अनाउंसमेंट की है, जिसमें इसके मौजूदा ब्लॉकिंग फीचर को और एडवांस किया गया है। कंपनी ने कहा- शुरुआती जांच के आधार पर हमारा अनुमान है कि हमारे यूजर हर महीने 40 लाख अकाउंट को ब्लॉक कर सकेंगे।
Adam Mosseri ने ट्वीट कर दी New Updates की जानकारी
गुरुवार को इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने एक वीडियो ट्वीट (Tweet) किया, जिसमें उन्होंने Instagram के नए सेफ्टी अपडेट्स दिए। मोसेरी ने अनाउंस किए गए तीन नए “अपडेटेड सेफ्टी टूल्स” में से, इंस्टाग्राम की ब्लॉकिंग फीचर के बारे में डीटेल में बताया है। ऐसे यूजर्स को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करना मुश्किल हो जाता है, जो बैकअप अकाउंट के जरिये बैकअप लेते रहते हैं।
BackUp Account को भी कर सकेंगे ब्लॉक
अब Instagram के नये फीचर (New Feature) से यूजर किसी बैकअप अकाउंट (Backup Account) को भी ब्लॉक कर सकेंगे। यानी अब यूजर के पास किसी भी अकाउंट को डायरेक्ट ब्लॉक करने का ऑप्शन भी होगा। इंस्टाग्राम ने अपनी सेफ्टी फीचर में दो और बदलाव किये हैं- ‘Hidden और Nudge’। ये दोनों फीचर इंस्टा पर पहले से हैं, पर अब इंस्टा ने इन दोनों फीचर्स को और एक्सपैंड या कह लें, एडवांस किया है।
ट्रोल और अब्यूज़िव कमेंट को कर सकेंगे Hide
Hidden Words इंस्टाग्राम का एक ऐसा फीचर है, जिससे यूजर्स किसी अब्यूज़िव या ट्रोलिंग कमेंट (Trolling Comments) को छिपा (Hide) कर सकते हैं। Instagram अब अपने क्रिएटर्स के लिए इस फीचर के ऑटोमेटिक इनेबलिंग (automatic enabling) के साथ-साथ कई और फीचर्स पर टेस्ट कर रहा है।