Android 13 GO Edition : बजट स्मार्टफोन्स (Budget Smartphones) को ध्यान में रखते हुए गूगल (Google) ने एंड्रॉयड 13 गो एडिशन (Android 13 GO Edition) लॉन्च कर दिया है। गूगल के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, दुनियाभर में 25 करोड़ से ज्यादा users एंड्रॉयड गो ऑपेरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन सेफ़्टी एंड सेक्योरिटी का ध्यान रखते हुए New GO Edition लॉन्च किया गया है। Google के मुताबिक Android 13 (GO Edition) पर रन करने वाले डिवाइस अगले साल 2023 में आएंगे।
Android 13 GO Edition में मिलेंगे ये फीचर्स
गूगल ब्लॉग के अनुसार, Android 13 GO Edition डिवाइस पर स्टोरेज की उपलब्धता से कॉम्प्रोमाइज़ किए बिना जरूरी अपडेट्स की डिलीवरी को फास्ट और सिंपल बना देगा। ये नए अपडेट एंड्रॉयड 13 के कुछ जरूरी फीचर्स जैसे नोटिफिकेशन पर्मिशन (notification permission) और ऐप लैंग्वेज (app language) को भी इनेबल करेगा।
Google Discover और Google Play System Updates फीचर भी मिलेगा
Android 13 GO Edition में कई बड़े अपडेट्स हैं। इसमें ज्यादा बैटरी लाइफ, फास्ट ऐप लॉन्च और सिंपल ऐप शेयरिंग ऑप्शन भी शामिल है। इसमें गूगल डिस्कवर (Google Discover) फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन के ऐप आइकॉन और वॉलपेपर स्मार्टफोन की Theme के हिसाब से एडजस्ट हो जाएगा। इसमें जब आप वॉलपेपर सेट करते हैं तो आपको सिस्टम के 4 कलर सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। Go एडिशन में Google Play System Updates भी दिया जा रहा है।
बजट स्मार्टफोन के लिए बनेगा वरदान
ये फीचर पहले सिर्फ एंड्रॉयड 12 वर्जन में एवलेबल था, पर GO Edition के जरिये अब ये फीचर बजट स्मार्टफोन्स में भी होगा। कुल मिलाकर बात करें तो बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए ये एक बहुत अच्छी खबर है। क्योंकि अब तक जो फीचर्स 15 हजार से ऊपर के स्मार्टफोन्स में मिलते थें, अब वो 10 हजार तक के स्मार्टफोन्स में भी मिलेंगे। इंडिया में बजट स्मार्टफोन्स की काफी डीमांड है। इसलिए कम RAM और कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स के लिए ये बेस्ट अपडेट है।