The Legend of Maula Jatt : फवाद खान स्टारर पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट (The Legend of Maula Jatt), जिसे बनकर release होने में करीब 10 साल लगे। 13 अक्टूबर को फिल्म पाकिस्तान और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और Box Office पर नया रिकॉर्ड बना दिया। मिली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड ओपनिंग वाली सबसे बड़ी पाकिस्तानी मूवीज़ की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है।
पहले हफ्ते में फिल्म ने वर्ल्डवाइड की 51 करोड़ की अर्निंग
बिलाल लशारी की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट (The Legend of Maula Jatt) ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) पर कई पाकिस्तानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने पाकिस्तान के बाहर 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। 25 देशों में 500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट पाकिस्तानी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई। फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग वीकेंड में 51 करोड़ रुपये की कमाई (earning) की है। पाकिस्तान के बाद फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स दुबई में मिल रहा है।
रिलीज होने में क्यों लगे फिल्म को 10 साल
फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट, साल 1979 में रिलीज हुई ‘मौला जट्ट’ का रिबूट वर्जन है। मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा 2013 में कर दी थी, पर इस फिल्म को रिलीज होने में10 साल लग गए। 2018 में फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया था। मेकर्स फिल्म को साल 2019 में रिलीज करना चाहते थे, पर ओरिजिनल मूवी के डायरेक्टर सरवर भट्ट नई फिल्म में इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के उल्लंघन को लेकर कोर्ट जा पहुंचे, फिर कोविड पैंडेमिक के कारण फिल्म रिलीज न हो सकी। 10 साल के इंतजार के बाद फिल्म को 2022 में रिलीज किया गया।
The Legend of Maula Jatt फिल्म की स्टार कास्ट
The Legend of Maula Jatt की ट्रेलर 14 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी। ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा था। फिल्म में फवाद खान, माहिरा खान के अलावा हमजा अली अब्बासी, फारिस शफी, अली अजमत, नय्यर ऐजाज, शफाकत चीमा, राहिला आगा, जिया खान और सायमा बलोच, हुमैमा मलिक, मिर्जा गौहर राशिद लीड किरदार में हैं।
कहां देखें The Legend of Maula Jatt
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की इस फिल्म को भारत में एक भी स्क्रीन पर रिलीज नहीं किया गया है। Netflix, Amazon Prime जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म के रिलीज होने तक का दर्शकों को इंतजार करना पड़ सकता है। फिल्म फिल्हाल सिनेमाघरों में बेहतर परफॉर्म कर रही है, इसलिए OTT पर रिलीज होने में इसे 1 से 2 महीने का वक्त लग सकता है।
Trailer