Cafe in UK charge rude customers extra : हर किसी को पसंद है कि सामने वाला उनसे प्यार से पेश आए या प्यार से बात करे। खासकर रेस्तरां में, कभी-कभी देखा जाता है कि कस्टमर्स वहां के इम्प्लाइज़ या वेटर से काफी रूड तरीके से पेश आते हैं। पर UK में एक ऐसा कैफे है जहां, Rude Behave करने पर आपकी जेब ज्यादा ढीली हो सकती है। जी हां, सही सुना आप जितना सभ्य (polite) रहेंगे आपको उतने कम पैसे देने होंगे। आप जितना रूड होंगे आपको उतने ज्यादा एक्स्ट्रा चार्जेज़ देने होंगे। अपने इस अनोखे नियम (Rule) के लिए ये कैफ आज कल सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में है। कैफे के ओनर की माने तो इस कदम के पीछे उनका सिर्फ एक उद्देश्य है। कैफे में कस्टमर्स को सर्विस देने वाले लोगों के प्रति ग्राहक दयालू और नम्र रहें।
29 साल के उस्मान हुसैन चलाते हैं Chaii Stop
मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, UK में 29 वर्षीय उस्मान हुसैन ने इस साल मार्च में चाय, डोनट, स्ट्रीट फूड और डेजर्ट कैफे लॉन्च किया है जिसका नाम चाय स्टॉप (Chaii Stop) है। उन्होंने एक नोटिस पोस्ट किया, जिसमें लिखा था कि ग्राहकों से एक ही ड्रिंक के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाएगा और इसका कारण होगा कि वे कितने सम्मान से ऑर्डर करते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया था पोस्ट
चाय स्टॉप (Chaii Stop) के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, देसी चाय की कीमत £5 होगी, जबकि देसी चाय प्लीज की कीमत £3 होगी। लेकिन अगर आप सर्विस देने वाले से पोलाइटली कहेंगे- ‘हैलो, देसी चाय प्लीज़‘ तो आपको चाय के सिर्फ £1.90 ही देने होंगे।
अनोखे नियम की वजह से और पोलाइटली पेश आते हैं कस्टमर
हुसैन के अनुसार, रेस्तरां में कभी भी रूड बिहेवियर वाला ग्राहक नहीं आया है और उन्हें लगता है कि नियम लोगों को कैफे के माहौल को केवल अच्छी वाइब्स (good vibes) के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसकी वजह से लोग और भी अच्छी तरह से पेश आ रहे हैं। हुसैन ने कहा- ये बिल्कुल ऐसा कि आप जैसे मेरे घर पर बतौर मेहमान की तरह आएं।
अमेरिकी कैफे के पोस्ट से हुसैन को आया ये Idea
हुसैन को यह विचार एक अमेरिकी कैफे के फेसबुक पोस्ट से मिला था, जिसने कुछ साल पहले ऐसा ही नियम बनाया था। उन्होंने दो साल तक उस पोस्ट की फोटो के सेव कर के रखा हुआ था, और जब खुद का कैफे शुरु किया तो उस पर भी ये आइडिया ट्राई किया जो काफी सक्सेसफुल रहा।