PM Kisan Yojana : दिवाली से पहले सरकार ने करोड़ों किसानों को तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) यानी PM किसान की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) जारी कर दी गई हैं। कई किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। देशभर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 17 अक्टूबर को 2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
नहीं आई 12वीं किस्त तो न हो परेशान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान PM Kisan Yojana के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी की। वहीं कई किसान भाई ऐसे भी हैं, जिनके खाते में 12वीं किस्त के रुपये ट्रांसफर नहीं हुए हैं। अगर आपके खाते में भी 12वीं इंस्टॉलमेंट के रुपये नहीं आए हैं, तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन नंबरों पर कॉल करके आप PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
क्या है किस्त न आने का कारण
अगर आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे अभी तक नहीं आए हैं तो, इसका एक कारण पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी (E-KYC) का न कराना भी हो सकता है। सरकार ने 31 अगस्त, 2022 ई-केवाईसी की डेडलाइन निर्धारित की थी। जो अब खत्म हो चुकी है। हालांकि, पोर्टल पर OTP बेस्ड ई-केवाईसी अभी भी मौजूद है।
Also Read – Madras High Court Order : लगातार फैल रही Viral बीमारियों के पीछे कहीं pharma कंपनियों का कोई रोल तो नहीं !
इन नंबरों (Helpline Numbers) पर करें कॉल
अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त नहीं आई है तो, ऐसे में आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं।
PM किसान लैंडलाइन नंबर्स- 011—23381092, 23382401
PM किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
समस्या का समाधान पाने का दूसरा विकल्प (option) भी है।
किसान बंधु आपनी समस्या [email protected] के मेल आईडी पर भी भेज सकते हैं। ईमेल के जरिए खाते में 12वीं किस्त के पैसे न आने की वजह को जान सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी समस्या को ईमेल के रूप में [email protected] के मेल एड्रेस पर भेजना है। यहां आप ईमेल के जरिए खाते में 12वीं किस्त के पैसे न आने की वजह को जान सकते हैं।
इस तरह चेक करें अपनी किस्त का Status-
-PM किसान किस्त का स्टेट्स जानने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा
-वेबसाइट के होमपेज (Home Page) पर राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन दिखेगा
-यहां बेनिफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) के ऑप्शन पर क्लिक करें
-ऐसा करने पर एक नया पेज (New Page) खुल जाएगा
-अब अपना PM किसान में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या PM रजिस्ट्रेशन नंबर के ऑप्शन को सलेक्ट कर लें
-अपना नंबर दर्ज करने के बाद नीचे बॉक्स में कैप्चा कोड (captcha code) भरें
-इसके बाद Get Data पर क्लिक करें
-क्लिक करने पर आपको PM किसान के सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मिल जाएंगी
PM किसान योजना के तहत 11वीं किस्त में 21,000 करोड़ रुपये जारी किए गए थे
मोदी ने अपनी सरकार की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर मई महीने में शिमला में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी किए थे। सरकारी आंकड़ों की माने तो, पीएम किसान योजना के तहत अब तक कुल 2 लाख करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
PM किसान योजना क्या है
सरकार ने इस योजना की शुरुआत 1 दिसम्बर 2018 से की थी। PM Kisan Samman Nidhi Yojana में जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम जमीन है, उन्हें हर साल भारत सरकार की ओर से 6 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती है। इस योजना के अंदर 6 हजार रुपए की राशि किसानों को तीन किश्तों में दी जाती है, जो सीधे किसानों के बैंक अकाउटं (Bank Account) में जमा होते हैं।
PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े जरुरी दस्तावेज
-आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
-आवेदक भारत देश का निवासी होना अनिवार्य है
-किसान होने का प्रमाण पत्र
-मूल निवास प्रमाण पत्र (Basic address proof)
-खाता खतौनी की नकल (copy of account khatauni)
-आधार कार्ड (Aadhar Card)
-पैन कार्ड (PAN Card)
-आय प्रमाण पत्र (income certificate)
-पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
-बैंक अकाउंट का डीटेल्स (Bank account details)