Aadhar Card Update : अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar card) दस साल से ज्यादा पुराना है तो ये आर्टिकल आपके लिए जरुरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), Unique Identification Authority of India आधार कार्ड का सारा काम देखने वाली एजेंसी ने आधार कार्ड धारकों को अपना-अपना आधार अपडेट करवाने के लिए रिक्वेस्ट किया है। UIDAI ने कहा है कि यूजर्स अपने पहचान और निवास प्रमाण दस्तावेजों को जल्द से जल्द अपडेट करवा लें।
10 साल पुराने आधार कार्ड को कराएं अपडेट
UIDAI ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पहले बने थे और बीच में उन्होंने एक बार भी इसे अपडेट नहीं करवाया है, उन लोगों को आधार अपडेट करने की जरूरत है। UIDAI ने यूजर्स को अपने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स को भी अपडेट करने की सलाह दी है। इसकी मदद से यूजर्स का पता और जन्मतिथि को वेरिफाई किया जाएगा।
ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट
UIDAI का कहना है कि आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है। ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए my Aadhar portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाना होगा। इसके अलावा आधार होल्डर आधार सेंटर पर भी जाकर अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं।
हालांकि, UIDAI ने ऐसा कहीं नहीं कहा है कि आधार अपडेट करना अनिवार्य है। लेकिन, यह आधारधारकों के लिए बेनिफिशियल है। क्योंकि इससे आपको सरकारी योजनाओं के लाभ में सुविधा होगी।
क्यों जरुरी है आधार कार्ड अपडेट करना
10 साल पहले बनाए गए आधार कार्ड में नई जानकारी अपडेट होने से यूजर्स को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलने में सुविधा होगी। आपके आधार संख्या का इस्तेमाल विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं में किया जाता है। इसलिए अपने आधार डाटा को अपडेट करें ताकि पहचान-प्रमाण में किसी भी तरह की असुविधा न हो सके।
आधार कार्ड क्या है
किसी भी उम्र (age) का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्ति के लिए स्वेच्छा से नामांकन करवा सकता है। नामांकन के इच्छुक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान, जो पूरी तरह से कॉस्ट फ्री है, न्यूनतम जनसांख्यिकीय (minimum demographic) सूचना उपलब्ध करवानी होती है।