Viral video elephant baby dancing on road : सोशल मीडिया पर इन दिनों नाचते हुए एक हाथी (baby elephant) का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लाल रंग के कपड़े पहने एक हाथी का बच्चा सड़क पर नाचता दिख रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां का है, इसमें हाथी को अपना पैर उठाते हुए और अलग अलग डांस पोज करते हुए दिखाया गया है, जबकि उसका ट्रेनर हाथ में एक छड़ी लिए हुए हाथी के साथ चलते देख रहा है। वीडियो को 2.50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वीडियो से बहुत खुश नहीं हैं नेटिजेन्स
इंडिया टुडे (India Today) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है, जिसके बाद नेटिजेन्स में काफी नाराजगी देखी गई। हर कोई इस वीडियो से बहुत खुश नहीं है। जबकि कुछ ने इसे प्यारा और क्यूट कहा है। कुछ लोगों ने कहा कि कैसे कोई ट्रेनर या इंसान इन जानवरों के प्रति इतना क्रूर (cruel) हो सकते हैं।
वहीं कुछ ने कमेंट किया है कि हमे ऐसे वीडियो का समर्थन नहीं करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने इंस्टा पर कमेंट किया कि – ‘God knows what torture it must have had to go through to perform this dance….really sad’ । एक ने लिखा कि – हाथी के बच्चे को इतनी गर्मी में इतने कपड़े पहना कर सड़क पर नचवाना नॉट सो कूल।
इस तरह से गर्मी में हाथी के बच्चे को नचवाना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। लोग इसे एनिमल टॉर्चर और एनिमल एब्यूज कह रहे हैं। हाथी को छड़ी दिखा कर डराना और डांस स्टेप करवाना कहीं इस ट्रेनर को महंगा न पड़ जाए।
Viral video –