India vs Pakistan Asia Cup 2022 : दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को रविवार को इंडिया और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2022 के लिए होने वाले क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार है। एशिया कप 2022 का आगाज शनिवार को श्रीलंका और अफ्गानिस्तान के मैच के साथ हो रहा है। पिछली बार T-20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने इस बार भारतीय टीम नये कप्तान रोहित शर्मा के अंडर में पूरे जोश के साथ उतरने को तैयार है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए हैं 14 मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अबतक कुल 14 मैच हुए हैं, जिसमें से 8 में भारत और 5 में पाकिस्तान ने बाजी मारी है। जबकि साल 1997 में खेले गया एक मुकाबला टाय हुआ था। इधर पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों का शतक पूरा कर लेंगे। इसके साथ ही वो तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन जाएंगे।
Indian Cricket Team
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, हार्दिक पांड्या, स्टैंडबाय: अक्षर पटेल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर।
Pakistan Cricket Team
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी।
Asia Cup 2022 Full Schedule, Date, Timings And Venues