Reliance Jio Budget Laptop : रिलायंस Jio बजट स्मार्टफोन Jiophone के बाद अब जल्द ही मार्केट में बजट लैपटॉप (Laptop) लाने का प्लान कर रहा है। इस बजट लैपटॉप की कीमत लगभग 15 हजार रुपये होगी। साथ ही इसमें jio का 4G सिम भी होगा। न्यूज एजेंसी रायटर्स (Reuters) कि रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस कंपनी ने इसके लिए क्वालकॉम (Qualcomm) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का साथ डील की है। क्वालकॉम इसके लिए चिप टेक्नोलॉजी (Chip Technology) तैयारी करेगी, जबकि माइक्रोसॉफ्ट एप्स के लिए सपोर्ट देगी।
भारत में ही होगी JioBook की मैन्यूफैक्चरिंग
रिपोर्टेस के अनुसार, इस बजट लैपटॉप का नाम JioBook होगा। JioBook की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही होगी। कंपनी ने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फ्लेक्स (Flex) से हाथ मिलाया है। फिलहाल भारत के मार्केट में टॉप ब्रांड्स HP, Dell, Lenovo के लैपटॉप का दबदबा है। रिलायंस कंपनी को उम्मीद है कि ये बजट लैपटॉप Jiophone और 4G Jio टेरिफ की तरह मार्केट में तहलका मचाएगी और लोगों को पसंद आएगी।
Also Read – 5G Launch से भारत में कितना आएगा बदलाव, कितनी होगी 5G की कीमत, Airtel और Jio कब शुरु करेंगे 5G सर्विस
लैपटॉप में होगा JioOS Operating System
इस बजट लैपटॉप पर Jio का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम JioOS लगा होगा। इसमें Jio Store से एप्स (Apps) डाउनलोड किये जा सकेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो स्कूलों और सरकारी संस्थानों में रिलायंस का लैपटॉप इसी महीने से मिलना चालू हो जाएगा और अगले 3 महीनों में इसका कंज्यूमर लॉन्च (Consumer Lunch) भी किया जा सकता है। आइये जानते हैं, इस बजट लैपटॉप के एक्सपेक्टेड फीचर्स।
Expected Features and Specifications of Jio Laptop-
-रिलायंस का ये 4G लैपटॉप Windows10 Home Edition पर काम करेगा
-लैपटॉप में 13.3 Inch की स्क्रीन होगी
-इसमें 1366X768 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली HD स्क्रीन होगी
-Mini HDMI कनेक्टर, Dual बैंड WiFi और Bluetooth सपोर्ट भी होगा
-इसके अलावा 64GB तक eMMC Storage और 4GB LPDDR4x RAM सपोर्ट होगा
-इस बजट लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon 665 Processor Snapdragon X12 4G Modem होगा
बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने हाल ही में हुए टेलीकॉम इंडस्ट्री के बड़े इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस के 6th एडिशन में 5G लॉन्चिंग के दौरान कहा है कि Jio हाई क्वॉलिटी में सबसे सस्ते रेट पर 5G सर्विस देगा। रिलायंस ने इस दिवाली तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में 5G सर्विस शुरु करने की घोषणा की है। कंपनीज़ की माने तो, 5G की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा होगी। 5G यूजर्स कुछ ही सेकेंड में बड़ी से बड़ी फाइल्स को डाउनलोड कर सकेंगे।