AI Security On Border : देश-दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। मेडिकल, हेल्थ समेत अब दुनिया भर के देश AI का बॉर्डर सिक्योरिटी में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इंटरनेशनल जस्टिस रिसोर्स सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 7 देश AI के जरिए सीमा को सुरक्षा कर रहे हैं। इन देशों में ब्रिटेन, इजरायल, कनाडा, इंडिया, चीन, अमेरिका और नाइजीरिया शामिल हैं। इनमें ऐसे देश भी हैं जो AI की मदद से देश में होने वाले इल्लीगल माइग्रेशन को रोक रहे हैं।
भारत समेत ये 4 देश AI के जरिए बढ़ा रहे बॉर्डर सिक्योरिटी
AI Security On Border
- भारत
भारत ने पाकिस्तान और चीन की हरकतों पर नजर बनाए रखने के लिए LOC और LAC पर 140 AI सर्विलांस सिस्टम लगाए हैं। ये जमीनी हालात की लाइव फीड देते हैं। इस सिस्टम के तहत (AI Security On Border) हाई-रेजोल्यूशन कैमरा, ड्रोन, रोबोट, सेंसर लगाए गए हैं। ये बॉर्डर पर होने वाली हर हरकत पर पैनी नजर रखते हैं।
- अमेरिका
अमेरिका में एल पासो टेक्सास का एक शहर है। इससे मैक्सिको के जुआरेज शहर की सीमा मिलती है। सबसे ज्यादा प्रवासी एल पासो के जरिए ही अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करते हैं। अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर (AI Security On Border) रोबोट डॉग तैनात किए हैं। ये कैमरों, कम्युनिकेशन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हैं। इसका इस्तेमाल अमेरिकी कस्टम विभाग की ताकत बढ़ाने, बॉर्डर पार कर रहे लोगों पर नजर रखने और हथियार के रूप में भी किया जा रहा है।
- इजराइल
इजराइल ने देश की बॉर्डर पर 3 रोबोटिक गन (AI Security On Border) लगवाई है। इनमें से 2 वेस्ट बैंक में लगाए गए हैं, जो फिलिस्तीन और इजराइल के बीच का विवादित क्षेत्र है। यहां अक्सर फिलिस्तीनी इजराइल के खिलाफ विरोध जताते हैं। इन रोबोटिक गन्स के जरिए आंसू गैस, स्मोक ग्रेनेड और स्पंज बुलेट छोड़े जा सकते हैं। ये गन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी से आपने आप ही टारगेट तय करती हैं।
- ब्रिटेन
2022 में छोटी नाव के सहारे 45,755 लोग अवैध तरीके से ब्रिटेन में घुसे थे। इसके बाद से ब्रिटेन ने सख्ती बढ़ाई और AI से लैस मशीन्स बॉर्डर पर इंस्टॉल किये। ब्रिटेन ने भी हाल ही में AI के जरिए समुद्र के रास्ते देश में घुसने वाले अवैध प्रवासियों की बोट के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा ब्रिटिश सरकार ने बॉर्डर की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर ड्रोन, टावर भी बनाए हैं। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हैं। ये AI खासतौर पर पानी के रास्ते देश में घुसने वाली रबर बोट का पता लगाते हैं।
सिक्योरिटी सेक्टर में AI का इस्तेमाल
- AI का इस्तेमाल आशंकित खतरों का पता लगाने और इन्हें एनेलाइज़ करने में किया जाता है
- बॉर्डर पर गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधियां होने पर AI बॉर्डर पेट्रोल एजेंट्स को अलर्ट करता है
- एआई से लैस कैमरे, मानवरहहित वाहन सीमा पर संदिग्ध गतिविधि का पता लगाते हैं
- अवैध तरीके से बॉर्डर पार करने से जुड़े डाटा के आधार पर AI फ्यूचर में होने वाली ऐसी घटनाओं की जानकारी दे सकता है
ALSO READ – AI Eye-Tracking Feature : टच स्क्रीन को कहिए Bye-Bye, अब आखों की पुतलियों से चलेगा स्मार्टफोन !
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts..