New Financial Year : 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर 2024-25 शुरू हो गया है। यह नया साल अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आया है। सोमवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपए तक घट गए हैं। वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा SBI ने डेबिट कार्ड की एनुअल मेंटेनेंस फीस में भी बढ़ोत्तरी की है।
New Financial Year में हुए 7 नए बदलाव
सोमवार से (New Financial Year) नई टैक्स रिजीम को सरकार ने डिफॉल्ट कर दिया है। ऐसे में अगर आपको पुरानी टैक्स रिजीम के तहत टैक्स भरना है तो इसे चुनना होगा। सरकार ने 2020 में नई टैक्स रिजीम का ऑप्शन दिया था। नई टैक्स रिजीम में डिडक्शन लागू नहीं होते हैं।
SBI डेबिट कार्ड पर ज्यादा चार्ज
SBI ने कुछ डेबिट कार्ड से जुड़े एनुअल मेंटेनेंस फीस में 75 रुपए बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद क्लासिक- सिल्वर ग्लोबल कॉन्टेक्लैस डेबिट कार्ड के लिए 125 रुपए की जगह 200 रुपए सालाना फीस चुकानी होगी. इसमें जीएसटी अलग से जोड़ी जाएगी.
NPS-CRA में लॉगिन आधार OTP वेरिफिकेशन
NPS यानी नेशनल पेशन सिस्टम की सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) में लॉगिन करने के लिए अब टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी, नए नियम के मुताबिक, सभी यूजर्स को पासवर्ड के अलावा आधार ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा। अभी तक यूजर्स केवल पासवर्ड के जरिए इसमें लॉगिन कर रहे थे। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इसको लेकर 20 फरवरी और 15 मार्च को सर्कुलर जारी किया था।
बिना KYC वाले फास्टैग होंगे बंद
अगर आपने अपनी कार के फास्टैग की बैंक से चेक्स अपडेट नहीं कराई है वो आज से डीएक्टिव हो सकता है। इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा। दोबारा इसे चालू करने के लिए आपको केवाईसी अपडेट करानी होगी।
इलेक्ट्रिक गाड़ियां हुई महंगी
इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना मंडे से महंगा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (अस्स्थ-बुड्डू) के तहत मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी है. इस स्कीम के तहत 22,500 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती थी।
हालांकि, सरकार ने सोमवार से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (श्वस्बर) शुरू की है। यह 31 जुलाई 2024 तक वैलिड रहेगी। नई योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 10,000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। वहीं थी व्हीलर पर 25,000 तक सब्सिडी मिलेगी।
इसके अलावा KIA, टोयोटा और टाटा ने आज से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए है. गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग कीमतें लागू होगी।
फॉरेन ETF में नहीं कर सकेंगे इन्वेस्टमेंट
अब आप उन म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश नहीं कर पाएंगे जो फॉरेन ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में पैसा लगाते हैं। शेयर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने म्यूचुअल फंड्स पर इस तारीख से नया निवेश लेने पर रोक लगा दी है. सेबी का आदेश इसलिए आया है, क्योंकि फॉरेन ईटीएफ में निवेश की मैक्सिमम लिमिट 1 बिलियन डॉलर (करीब 8,332 करोड़) तय है. इसमें निवेश अब इस लिमिट के करीब पहुंच गया है.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार (New Financial Year) से 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपए तक घटा दिए है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 30.50 रुपए घटकर 1764.50 रुपए हो गए हैं। पहले ये 1795 रुपए में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर अब 32 रुपए घटकर 1879 रुपए में मिल रहा है। पहले इसके दाम 1911 रुपए था।
ALSO READ – RD पर उठा सकते हैं लोन, Rule 72 से जानिए कितने साल में होगा पैसा डबल
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts