7 big targets of Hindenburg : अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च अपना काम-काज बंद करने को लेकर चर्चा में है. कंपनी का गठन 2017 में हुआ था. 10 कर्मचारियों के साथ कंपनी ने पिछले 7 साल में सात बड़ी कंपनियों और संस्थाओं को शिकार बनाया है. आइये जानते हैं हिंडनवर्ग के 7 बड़े शिकार के बारे में..
7 Big Targets of Hindenburg in 7 years
निकोला कॉरपोरेशन
हिंडनबर्ग 2020 में इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने वाली कंपनी निकोला के पीछे पड़ गई थी. शॉर्ट सेलर कंपनी ने कहा कि निकोला ने अपनी तकनीक को लेकर निवेशकों से झूठ बोला है. हिंडनबर्ग के संस्थापक एंडरसन ने निकोला के एक वीडियो को चुनौती दी थी. इस वीडियो में दिखा गया था कि उसका इलेक्ट्रिक ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा है, जबकि सच यह था कि ट्रक एक पहाड़ी से नीचे जा रहा था. इस मामले में एक यूएस ज्यूरी ने 2022 में निकोला के संस्थापक ट्रेवर मिल्टन को धोखाधड़ी का दोषी करार दिया था.
ट्विटर (2022)
2022 में हिंडनबर्ग ने ट्विटर इंक में पहले शार्ट और बाद में लॉन्ग पोजिशन ली। मई में हिंडनबर्ग ने कहा कि अगर एलन मस्क डील से हट जाते हैं तो ट्विटर को खरीदने के लिए उनका 44 अरब डालर का आफर कम हो जाएगा। जुलाई में एंडरसन ने एलन मस्क के खिलाफ दांव लगाते हुए लांग पोजिशन का खुलासा किया।
जेएंडजे परचेजिंग स्कीमः 2022
हिंडनवर्ग (7 big targets of Hindenburg) ने जेएडजे परचेजिंग के खिलाफ 2022 में जांच शुरू की। जेएंडजे परचेजिंग एक 400 मिलियन डालर की पौजी स्कीम है। हिंडनबर्ग ने इसके लिए कंपनी के निगरानी वाले फुटेज हासिल किए। फुटेज से पता चला कि जेएंडजे की मार्केटिंग टीम के लोग लोगों को धोखाधड़ी वाली निवेश स्कीम में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
अदाणी समूह (2023)
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह को लगातार निशाना बनाया. कंपनी 2023 में समूह के खिलाफ रिपोर्ट पब्लिश्ड करती रही और कॉरपोरेट धोखाधड़ी का आरोप लगाया. अदाणी समूह को वित्तीय मोर्चे पर दबाव का सामना करना पड़ा और हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद समूह की मार्केट वैल्यू में अरबों डॉलर की बड़ी गिरावट आई थी. हालांकि बाद में अदाणी समूह ने शेयर बाजार में हुए ज्यादातर नुकसान की भरपाई कर ली.
ब्लॉक इंक के खिलाफ आरोप : 2023
हिंडनवर्ग (7 Big Targets of Hindenburg in 7 years) ने पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक में 2023 में शार्ट पोजिशन मामले में आरोप लगाया कि कंपनी ने यूजर्स की संख्या को बढ़ा चढ़ा कर और कस्टमर एक्विजिशन लागत को कम करके दिखाया है. हिंडनवर्ग के इन आरोपों को ब्लाक इंक के चुनौती के तौर पर देखा गया. ब्लॉक इंक की स्थापना 2009 में जैक डोरसी ने क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री को झटका देने के लिए की थी. आठ परसेंट हिस्सेदारी के साथ जैक डोरसी कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक थे.
सेबी प्रमुख के खिलाफ आरोप (2023)
पिछले वर्ष हिंडनबर्ग ने सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर हितों के टकराव का आरोप लगाया था. कंपनी ने दावा किया था कि उनकी विदेश स्थित ऐसी कंपनियों में हिस्सेदारी है जो गौतम अदाणी के लिए पैसों की हेराफेरी करती है। यह आरोप व्हिसल ब्लोअर और दूसरी जाचों द्वारा मुहैया कराए गए दस्तावेजों पर आधारित थे.
इकान एंटरप्राइजेज एलपी मामला (2023-2024)
2023 में हिडनवर्ग रिसर्च ने आय और राजस्व की रिपोटिंग को लेकर इकान एंटरप्राइजेज एलपी की आलोचना की थी. हिंडनवर्ग ने कंपनी पर अपनी हिस्सेदारी का अधिक मूल्यांकन करने और लाभाश का भुगतान करने के लिए पॉजी जैसे स्ट्रक्चर का सहारा लेने का आरोप लगाया था.
क्या है शार्ट सेलिंग
नाथन एंडरसन ने हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत की थी. हिंडनबर्ग एक अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी है. शार्ट सेलिंग के जरिए कंपनी ने अरबों रुपये कमाए हैं. शार्ट सेलिंग निवेश की एक रणनीति है। इसमें निवेशक शेयर उधार लेकर इस उम्मीद में बेच देते हैं कि वह भविष्य में उसकी कीमतें गिरेंगी और वह कम मूल्य पर शेयर खरीद कर मुनाफ कमाएंगे. इस रणनीति में जोखिम अधिक होता है लेकिन मुनाफा भी बड़ा होता है.
ALSO READ : 1 Cigarette पीने से 20 मिनट कम हो जाती है उम्र ! छोड़ने पर इतने साल बढ़ जाती है आयु