Protect Phone from Overheating : स्मार्टफोन का गर्म हो जाना एक आजकल एक नॉर्मल दिक्कत है. तेज धूप के दौरान स्मार्टफोन के इस्तेमाल में यह समस्या और बढ़ सकती है. ऐसा क्यों होता है और अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाने के लिए (Protect Phone from Overheating) क्या करना चाहिए, जानते हैं.
अकसर ऐसा आपके साथ भी होता होगा कि आपका अच्छा-खासा फोन जरा सा यूज करने पर ही तेज गर्म हो जाता होगा. नॉर्मल टेंप्रेचर से ज्यादा गर्म हुआ स्मार्टफोन दरअसल आपके फोन की बैटरी की कमजोर हालत को भी बताता है. साथ ही ज्यादा गर्मी से इसके अंदर की चीजें पिघलने का या फोन के ब्लास्ट होने का भी डर रहता है. अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन में गड़बड़ी आ जाए, बैटरी फूली लगे या अपने आप फोन बंद होने लगे, तो अलर्ट हो जाएं.
स्मार्टफोन क्यों होने लगता है गर्म
Why Does Smartphone Overheat Quickly
- स्मार्टफोन को कार में या सीधी धूप में खुला रखने पर यह तेज गर्म हो सकता है. वहीं कुछ एप्लीकेशंस फोन के प्रोसेसर और बैटरी पर दबाव डालते हैं जिससे फोन गर्म हो सकता है.
- कुछ ऐप्स फोन में बैकग्राउंड में चुपचाप अपना काम करते हैं, ये भी फोन गर्म होने का कारण बनते हैं.
- ज्यादा स्क्रीन लाइट भी इसका कारण बन सकती है. तेज स्क्रीनलाइ से भी फोन काफी जल्दी ओवरहीट होने लगता है. कई बार पुराने एप्स या सिस्टम सॉफ्टवेयर अपडेट ना होने पर फोन ओवरहीट होने लगते हैं.
स्मार्टफोन को ओवरटी से बचाने के लिए क्या करें
Tips to Protect Phone from Overheating
- फोन को सीधी धूप में लाने से बचें.
- भारी/इंसुलेटेड कवर से बचें, क्योंकि लंबे समय तक फोन के उपयोग के दौरान ये कवर गर्मी को अंदर ही रोके रखते हैं और फोन गर्म हो जाता है.
- पावर-सेविंग मोड सक्रिय करें, इससे बैकग्राउंड ऐप्स बंद रहते हैं.
- स्क्रीन की चमक कम करें। कैश साफ करें और बेकार ऐप्स हटा दें। फोन तेज गर्म हो रहा हो, तो अपना जीपीएस, ब्लूटूथ और वाईफाई बंद कर दें.
- फोन के ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें.
- तेज गर्म फोन को तुरंत ठंडा करने की कोशिश न करें, इससे स्क्रीन में दरार आ सकती है या हार्डवेयर डैमेज हो सकता है.
ALSO READ – Touch Screen को कहिए Bye-Bye, अब आखों की पुतलियों से चलेगा स्मार्टफोन !