Buying Smartphones in Sale: बड़े ब्रांड्स के महंगे और नई तकनीक से लैस कई स्मार्टफोन विशेष छूट के साथ सेल में उपलब्ध होते हैं. इस कारण कई बार बिना जांचे-परखे और छूट का फायदा उठाने के चक्कर में स्मार्टफोन खरीदना (Buying Smartphones in Sale) महंगा पड़ जाता है. सेल के शोर में जल्दबाजी के बजाय अपनी जरूरतों और बजट के हिसाब से फोन चुनना आपको कई गलतियों से बचा सकता है.
6 Mistakes to Avoid While Buying Smartphones in Sale
ऑफर देखकर खरीदना
सेल में फोन पर मिलने वाली भारी छूट देखकर (6 Mistakes on Buying Smartphones in Sale) ग्राहक बिना सोच-विचार किए ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं, लेकिन ये हर बार फायदे का सौदा हो, जरूरी नहीं है. कई बार पुराना मॉडल सस्ती दरों में बेचा जाता है, जिसका डिस्प्ले, बैटरी पावर, कैमराऔर अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स ज्यादा समय तक नहीं टिक पाते. इसलिए केवल फोन का ब्रांड ही नहीं, इसके तकनीकी पहलुओं, लॉन्च डेट और फीडबैक देखकर ही खरीदारी करें.
लिमिटेड टाइम के झांसे में आना
कुछ सेल लिमिटेड टाइम के लिए आयोजित होती हैं. यूजर्स को लगता है कि अभी नहीं लिया तो बाद में फोन महंगे दामों में मिलेंगे. इस जल्दबाजी में वे बिना तुलना किए बेवजह की खरीदारी कर लेते हैं.
जरूरत को अनदेखा करना
कुछ लोग जरूरत न होने पर भी महंगे फीचर्स देखकर फोन ले लेते हैं, जैसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट या कैमरा. सेल के चक्कर में वे फोन के इस्तेमाल, बजट और जरूरत को प्राथमिकता नहीं देते.
शर्तें न पढ़ना
स्मार्टफोन सेल में कई बार पुराने फोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट या चुनिंदा कार्ड से भुगतान करने पर कैशबैक मिलता है. एक्सचेंज के साथ किसी अन्य ऑफर का लाभ उठा सकते हैं या नहीं, इसका भी जिक्र होता है, लेकिन कई उपभोक्ता इन शर्तों को ध्यान से नहीं पढ़ते और सेल का पूरा फायदा नहीं उठा पाते.
रिटर्न पॉलिसी न जानना
फोन खरीदने से पहले उसकी रिटर्न/रिप्लेसमेंट पॉलिसी और वारंटी की डीटेल जानकारी होनी चाहिए, जैसे कि यह कितने समय के लिए वैध है, कितने दिनों के अंदर फोन बदल सकते है. जानकारी न होना परेशानी का कारण बन जाता है, खासकर अगर खरीद के बाद फोन में तकनीकी खराबी सामने आए.
झूठे रिव्यू में फंसना
कुछ फोन मॉडल्स ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर बहुत ज्यादा एडवरटाइजमेंट करते हैं तो कई बार उनसे जुड़ी राय या बताए गए अनुभव गलत भी हो सकते हैं. ऐसे में ग्राहक भ्रमित हो जाते हैं. जरूरी है कि फोन लेने से पहले भरोसेमंद वेबसाइट्स वगैरह से रिव्यू देखें. टेकनिकल पहलुओं को समझें और फिर फैसला लें.
ALSO READ – New UPI Rules: अब UPI में रिफंड होगा और भी आसान! 15 जुलाई से लागू हुए नए नियम, जानिए क्या बदला