Odisha Train Accident : ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन कसे 2 किलोमीटर दूर पनपना के पास हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट (Odisha Train Accident) में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत होने की बात सामने आई है, जबकि 800 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम अभी भी लोगों को ट्रेन के मलबे में बाहर निकाल रही है। इस हादसे ने भारत में हुए उस भयंकर ट्रेन हादसे की बुरी यादों को ताजा कर दिया, जब एक साथ 100 नहीं 200 नहीं बल्कि 800 लोग मारे गए थे। आइये जानते हैं भारत में हुए उन 5 भयंकर ट्रेन हादसों के बारे में और भारतीय रेल इतिहास के वो 5 काले दिन।
6 जून 1981 बिहार ट्रेन हादसा
6 जून 1981 को बिहार के मानसी से सहरसा की ओर जा रही ट्रेन नंबर 416DN बदला स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि तेज आंधी-बारिश शुरु हो गई। ट्रेन को बागमती नदी के ऊपर के पूल से गुजरना था। लोको पाइलट ट्रेन जैसे ही पुल के ऊपर लेकर गया था कि थोड़ी ही दूरी पर उसने इमरजेंसी ब्रेक मार दी। ट्रेन पटरी से उतर गई और ट्रेन के 9 में से 7 कोच सीधा नदी में जा गिरे। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से तो, इस हादसे में 300 लोगों की जान गई थी, पर स्थानीय लोगों की माने तो हादसे में 800 लोग मारे गए थे। तीन दिन तक चले रेस्क्यू में गोताखोरों ने नदी में से 286 शवों को बाहर निकाला था, बाकी का कुछ पता ही नहीं चला। इस हादसे को दुनिया के सबसे भयानक ट्रेन हादसों में दूसरे नंबर पर माना जाता है।
पुरूषोत्तम एक्सप्रेस हादसा 1995
दिल्ली से कानपुर के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के पास खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई थी। इस भयानक हादसे में दोनों ट्रेनों के 360 से अधिक यात्री मारे गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटरी पर कोई जानवर मर गया था। इसके बाद कालिंदा एक्सप्रेस का ब्रेक जाम हो गया था। उसी ट्रैक पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी चल रही थी, जिससे दोनों ट्रेनों की टक्कर हो गई और इतना बड़ा हादसा हो गया।
जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस 26 नवंबर 1998
पंजाब के खन्ना में जम्मू-तवी-सियालदह एक्सप्रेस और फ्रंटियर मेल के पटरी से उतरे डिब्बों से टकराने से 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
2 अगस्त, 1999 असम, गायसल
2 अगस्त 1999 में असम के गायसल में 2,500 यात्रियों को लेकर जा रही 2 ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। इस भयानक हादसे में 250 लोगों की मौत हो गई थी।
28 मई 2010 ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस
हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस वेस्ट बंगाल के मिदनापुर जिले में खेमशौली और साडीहा के बीच रात 1:30 बजे पटरी से उतर गई थी। फिर एक मालगाड़ी ने इसे टक्कर मार दिया था। इस हादसे में 235 यात्रियों की मौत हो गई थी।
2 जून 2023 ओडिसा ट्रेन हादसा
ओडिसा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास 2 जून की शाम तीन ट्रोनों के बीच हुए टक्कर (Odisha Train Accident) में अभी तक 280 से अधिक लोग मारे जाने की खबर आई है। जबकि 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्र्स ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी शामिल हैं। अभी भी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई और लोगों के मरने और मलबे में दबे होने की आशंका है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.