BJP Lose Karnataka : कर्नाटक का किंग बनेगा ये तो आज शाम तक पता चल जाएगा, पर सुबह से ही कांग्रेस के जीत के रूझान आने शुरु हो गए हैं। खुद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। चलिए जानते हैं, कर्नाटक में बीजेपी के हार के 5 बड़े कारण और कांग्रेस ने कहां बाजी मारी, कि खुद सीएम ने हार स्वीकार कर लिया।
BJP के हार के 5 बड़े कारण । BJP Lose Karnataka
कांग्रेस पार्टी ने अपनी घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी, पर बीजेपी ने बजरंग बली को लेकर उस मुद्दे को उठाया, जिसे जनता ने नकार दिया।
कर्नाटक में हिजाब विवाद भी BJP की हार का बड़ा कारण कह सकते हैं। BJP के कुछ लीडर हिजाब पर बैन लगाना चाहते थें, जिसे जनता ने ठुकरा दिया।
BJP ने अचानक टीपू सुल्तान का मुद्दा उठाया। एक्सपर्ट्स की माने तो इससे भी भाजपा को नुकसान पहुंचा, क्योंकि लोगों ने कहा कि टीपू सुल्तान की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
BJP ने चुनाव से ठीक पहले राज्य में अल्पसंख्यक आरक्षण को खत्म कर दिया, जिसका परिणाम उसे चुनाव में भुगतना पड़ा।
बीजेपी के एक विधायक को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की हवा भी खानी पड़ी थी, इसे भी कारण माना जा रहा।
कांग्रेस ने कैसे मारी बाजी-
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया।
अमूल बनाम नंदिनी के मुद्दे पर कांग्रेस शुरू से नंदिनी के साथ खड़ी रही, जो कर्नाटक का ही होम ब्रांड है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के ही मूल निवासी हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान कहा भी कि वह भूमि पुत्र हैं और राज्य की जनता ने उनकी बात का मान रखा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.