World Cancer Day 2024 : खराब लाइफस्टाइल, स्मोकिंग, एल्कोहल और खानपान की वजह से भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कैंसर तब होता है, जब शरीर में कोशिकाएं अबनॉर्मली यानी असामान्य तरह से बढ़ने लगती हैं। रिसर्च की माने तो, पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिलते है, इसका मेन कारण खानपान और हार्मोनल बदलाव से जुड़ा है। आइए जानते है महिलाओं में होने वाले 5 कैंसर के बारे में…
Inext में पब्लिश्ड एक आर्टिकल में डॉ विनय सैमुअल गायकवाड ने महिलाओं को होने वाले कैंसर (World Cancer Day 2024) और उनके लक्षणों के बारे में काफी जानकारी दी है।
ब्रेस्ट कैंसर
भारत में महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले देखने को मिलते हैं। आंकड़ों के अनुसार, ग्रामीण महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। डॉक्टर के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर में स्तन की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ती हैं। ऐसे में महिलाओं को तुरंत डॉक्टर से कनसल्ट करना चाहिए।
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
- ब्रेस्ट में किसी तरह की गांठ महसूस होना
- स्तन की स्किन में बदलाव जैसे सूजन, लालिमा
- निप्पल से खून निकलना
सर्वाइकल कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर के बाद महिलाओं में फैलने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर (World Cancer Day 2024) है सर्वाइकल कैंसर। सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होता है, जो गर्भाशय का सबसे निचला हिस्सा है। गर्भाशय से शुरू होने के बाद यह कैंसर धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि एचपीवी वैक्सीन के जरिए इस कैंसर से बचाव किया जा सकता है।
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
- सामान्य से अधिक रक्तस्त्राव
- असमान्य डिस्चार्ज वॉर्निंग
- सेक्सुअल रिलेशन बनाने के बाद अधिक खून बहना
कोलोरेक्टल कैंसर
महिलाओं में यह तीसरा सबसे आम कैसर है। कोलोरेक्टल कैंसर बड़ी आंत को इफेक्ट करता है। डॉक्टर के अनुसार, कोलोरेक्टल कैंसर तब होता है जब कोलन में कोशिकाएं अपने DNA में बदलाव करने लगती है।
कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण
- पाचन संबंधित समस्या होना
- वजन का अचानक से कम होना
- थकान और कमजोरी महसूस होना
- मल त्याग करते वक्त खून आना
अंडाशय कैंसर
अंडाशय या ओवोरियन कैंसर के मामले 30 साल की उम्र की महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जिन महिलाओं के परिवार में ब्रेस्ट, पेट और गर्भाशय के कैंसर की हिस्ट्री रही हो, उन्हें अंडाशय कैंसरका खतरा ज्यादा रहता है।
अंडाशय कैंसर के लक्षण
- बार बार पेशाब आना
- पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द रहना
- भूख न लगना
माउथ कैंसर
डॉक्टर का कहना है कि मुंह के कैंसर के मामले उन महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलते है, जिन्हें तंबाकू या शराब का एडिक्शन होता है। इसके अलावा मुंह के अंदर होने वाला किसी भी तरह का घाव भी इसका कारण हो सकता है ।
माउथ कैंसर के लक्षण
- मुंह में छाले-
- मुंह में सफेद चकते, मुंह के कैंस के शुरुआती लक्षण हो सकते है
- दांतों में दर्द
Cervical Cancer से हर साल 77 हजार महिलाओं की मौत, सरकार ने बजट में उठाया बड़ा कदम
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.