Cloud Computing Courses by Google : स्टार्टअप से लेकर बड़े व्यवसायों को क्लाउड कंप्यूटिंग में स्किल्ड प्रोफेश्नल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे प्रोफेश्नल्स में क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम और सर्विसेज़ को डिजाइन करने और उन्हें मैनेज करने की बेहतर समझ होती है. यही कारण है कि दिन-ब-दिन ऐसे प्रोफेश्नल्स की मांग बढ़ती जा रही है. अगर आप भी क्लाउड कंप्यूटिंग में इंट्रेस्ट रखते हैं और इसमें विशेषज्ञता (एक्सपर्टीज़) हासिल करना चाहते हैं, तो पढ़ाई के साथ-साथ गूगल की ओर से शुरू किए गए अलग अलग क्लाउड बेज्ड कोर्स (Cloud Computing Courses by Google) कर सकते हैं. इन कोर्सेज के जरिये न सिर्फ आपको जेनरेटिव एआई को समझने, जेमिनी और स्ट्रीमलिट के साथ एप्लीकेशन बनाने का मौका मिलेगा, बल्कि ऐसे हुनर सीखकर आप खुद को प्रोफेश्नल वर्ल्ड के ढांचे में ढाल पाएंगे.
5 Cloud Computing Courses by Google
इंट्रोडक्शन टू लार्ज लैंग्वेज मॉडल
स्टार्टिंग लेवल का यह माइक्रो-लर्निंग कोर्स आपको लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) की बारीकियों से परिचित कराएगा. कोर्स के अंतर्गत एलएलएम के उपयोग और इसके प्रदर्शन को अच्छा बनाने के लिए प्रॉम्प्ट ट्यूनिंग का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा. इसके सिलेबस में ऐसे गूगल टूल्स भी शामिल किए गए हैं, जिनकी हेल्प से आप खुद का जेनरेटिव एप बना सकते हैं. आप लिंक tinyurl.com/mr224kny के जरिये कोर्स से जुड़ सकते हैं.
प्रॉम्प्ट डिजाइन इन वर्टेक्स एआई
शुरुआती लेवल के इस कोर्स (Cloud Computing Courses by Google) में प्रॉम्प्ट तैयार करने, जेनरेटिव एआई आउटपुट को कंट्रोल करने और वास्तविक दुनिया के मार्केटिंग सिनारियो में जेमिनी मॉडल को लागू करने के अलग अलग तरीकों के बारे में बताया जाएगा. इस कोर्स में शामिल होने का लिंक tinyurl.com/3arsmcz2 है.
जेन एआई एप विथ जेमिनी और स्ट्रीमलिट
यह कोर्स आपको टेक्स्ट जेनरेशन, पायथन एसडीके और जेमिनी API के साथ फंक्श्नल डिसीजन लेने और क्लाउड रन के साथ स्ट्रीमलिट एप्लिकेशन को बनाने के तरीके सिखाएगा. आप tinyurl.com/ye2ywaj8 लिंक के जरिए से इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं.
इमेज जेनरेशन
पिछले कुछ सालों में डिफ्यूजन मॉडल, रिसर्च और उद्योग, दोनों ही फील्ड्स में फेमस हो रहा है. ऐसे में इस कोर्स के माध्यम से डिफ्यूजन मॉडल के सिद्धांतों को वर्टेक्स एआई के साथ जोड़कर सीखने से हुनर निखरेंगे. आप लिंक tinyurl.com/38y6ubea के जरिये इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं.
मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस ऑन वर्टेक्स
8 घंटे के इस कोर्स में आप मशीन लर्निंग के लिए समाधान बनाने के बारे में सीखेंगे. साथ ही, मशीन लर्निंग मॉडल और ट्यून के साथ गूगल क्लाउड के वर्टेक्स एआई प्लेटफॉर्म और कई तरह के ट्रेनिंग सर्विसेज़ के उपयोग के बारे में सीखने का मौका मिलेगा. कोर्स में शामिल होने की लिंक tinyurl.com/39f5pucu है. ये सभी कोर्स आपके प्रोफेश्नल कौशल को निखारने का काफी हेल्प करेंगे.
ALSO READ : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ जाने का कर रहे हैं प्लान, तो इन 10 फर्जी Websites से भूलकर भी न करें बुकिंग