5 Facts you Must Know about Queen Elizabeth II : 96 साल की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ II के निधन के साथ ही एक दौर का भी अंत हो गया। भारत की आजादी के बाद 1952 में क्वीन एलिजाबिथ II, पहली ब्रिटिश मोनार्क बनीं। अपने 70 साल के शासनकाल में उन्होंने तीन बार भारत का दौरा किया। अपने एक संबोधन में, उन्होंने कहा था कि वह ‘भारतीय लोगों की गर्मजोशी और मेहमाननवाजी’ को देखकर बहुत खुश हुईं। क्वीन एलिजाबेथ II ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी थीं। उन्होंने स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में गुरुवार को अंतिम सांस ली। आईये जानते हैं क्वीन एलिजाबेथ से जुड़े कुछ ऐसी बातें जो शायद आपको भी नहीं पता होगी।
भारत के 5 प्रधानमंत्रियों से मिल चुकी हैं क्वीन एलिजाबेथ II
अपने पहले भारत दौरे पर क्वीन एलिजाबेथ II भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु से मुलाकात की थी। 1969 में क्वीन एलिजाबेथ II भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से भी मिली थीं। 1997 में भारत की आजादी के 50वें सालगिराह पर क्वीन एलिजाबेथ II भारत आईं थीं, उन्हें उस वक्त के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल से भी मुलाकात की थी। 2009 में, वह बकिंघम पैलेस में G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं के एक स्वागत समारोह के दौरान तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह से मिलीं। 2015 और 2018 में बकिंघम पैलेस में ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
बिना पासपोर्ट के 100 से अधिक देशों की यात्रा की
क्वीन एलिजाबेथ II ने बिना पासपोर्ट के करीब 116 देशों की यात्रा की थी। दरअसल, ब्रिटेन में सभी पासपोर्ट महारानी के नाम से जारी किए जाते हैं। इसलिए उन्हें यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं होती थी, ना ही उन्हें अपने वाहन पर लाइसेंस प्लेट या ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत होती थी।
कभी नहीं दिया वोट
क्वीन एलिजाबेथ II ने ब्रिटिश देश के लिए अब तक 15 प्रधानमंत्री नियुक्त किए थे। लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एलिजाबेथ II ने खुद कभी किसी को वोट नहीं दिया।
साल में दो बार मनाती थीं बर्थडे
क्वीन एलिजाबेथ II का जन्मदिन साल में 2 बार मनाया जाता था। उनका असली बर्थडे 21 अप्रैल 1926 को मनाया जाता था। वहीं उनका ऑफिशियल बर्थडे जून के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है। कहा जाता है इस महीने में अच्छा मौसम रहता है इसलिए इस दिन उनका दूसरा जन्मदिन मनाया जाता है।
1976 में भेजा था अपना पहला ई-मेल
क्वीन एलिजाबेथ II ने अपना पहला ई-मेल 1976 में भेजा था। साल 2010 में उन्होंने The British Monarchy नाम के पेज के साथ फेसबुक ज्वाइन किया था और अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट 2019 में पब्लिश की थी।