बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा (Navada Engineering Collage) के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार 28 अप्रैल को समापन हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि नवादा जैसे छोटे से शहर में भी आज VLSI जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी का परीक्षण व बच्चों के लिए औद्योगिक परीक्षण का आयोजन हुआ।
उन्होंने कहा ये वर्कशॉप न सिर्फ बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक है बल्कि कॉलेज की स्थापना को भी सार्थक बनाता है। प्राचार्य ने आगे कहा कि इस तरह की वर्कशॉप के आयोजन से छात्रों को नई- नई प्रौद्योगिकी बारे में जानकारी प्राप्त होती है। कॉलेज के पीआरओ शुभेंदु अमित ने बताया कि इस वर्कशॉप में देश-विदेश में कार्यरत अपने अपने क्षेत्रों के निष्णात वैज्ञानिकों व शोध से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया व छात्रों को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस व VLSI से सम्बंधित शोध के नए आयामों के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने यह भी बताया कि VLSI के आने से कैसे जीवन सरल और विघ्न मुक्त हुआ। इसका घर के इलेक्ट्रिक समान से लेके मंगल ग्रह पे उतर रहे मानवीय उपग्रह तक इसका इस्तेमाल होता है। अंत में प्राचार्य ने इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए ECE विभाग के प्राध्यापकों व तकनीकी कमिटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अविनाश कुमार व संयोजक प्रो निखिल कुमार ने पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों की उत्साहवर्धक उपस्थिति व छात्र तकनीकी समिति के सहयोग पर अत्यंत खुशी जताई और भविष्य में ऐसे ही कार्यशालाओं के आयोजन के लिए अपनी प्रतिबद्धिता जताई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी को उनके सहयोग और उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने प्रमाणपत्र बांट कर कार्यशाला का समापन किया। कार्यक्रम में डॉ अविनाश कुमार, डॉ राजेश कुमार बैठा,प्रो निखिल कुमार, प्रो शशि कुमार, प्रो ज्योति कुमारी, प्रो शिखा शर्मा, प्रो लक्की कुमार, प्रो रंजन, प्रो रंजन एवं प्रो अमित कुमार एवं टेक्निकल कमेटी के अमित राज व अन्य प्राध्यापकों ने अपना विशेष योगदान दिया।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.