30 crore Saplings : उत्तर प्रदेश में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ नारे के साथ शनिवार 22 जुलाई को 1 दिन में 30 करोड़ पौधे (30 crore Saplings) रोपे जाएंगे। हर खेत पर मेड़, हर मेड़ पर पेड़ जैसे नारों के जरिए आमजन और किसानों को पौधारोपण जन अभियान 2023 से जोड़ा जाएगा। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि इस बार 85 सरकारी विभाग जन सामान्य के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाएंगे।
22 जुलाई को 30 करोड़ और 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे
अभियान की सफलता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री अलग अलग जिलों में मौजूद रहेंगे। वनमंत्री ने गुरुवार को बताया कि पौधापोरपण अभियान की तैयारी पूरी हो गई है। इसके तहत 22 जुलाई को 30 करोड़ व 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे (30 crore Saplings) लगाए जाएंगे। सभी जिलों में अभियान की निगरानी के लिए सीनियर IAS अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है।
CM योगी बिजनौर और मुजफ्फरनगर से करेंगे शुभारंभ
नोडल अधिकारी गुरुवार को अपने अपने आवंटित जिलों में पहुंच गए। सभी जिलों में एक वृहद कार्यक्रम किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर व मुजफ्फरनगर में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे। बिजनौर में विदुर कुटी और मुजफ्फरनगर में शुक्र तीर्थ में पौधारोपण होगा। उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और वन मंत्री खुद भी मौजूद रहेंगे।
मंत्रियों की नगिरानी में चलेगा पौधारोपण अभियान
30 करोड़ पौधारोपण (30 crore Saplings) अभियान में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने अपने मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है। सीएम समेत 25 मंत्रियों को 2-2 जिले आवंटित किए गए है, जबकि 25 मंत्री ऐसे है जिन्हें एक-एक जिला दिया गया है। मंत्री 22 जुलाई को अपने अपने जिलों में जाकर पौधारोपण अभियान पर पैनी नजर रखेंगे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज व कौशांबी, ब्रजेश पाठक को रायबरेली और बाराबंकी, सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या व अमेठी, सुरेश खन्ना को गोरखपुर व लखनऊ जिला आवंटित किया गया है। अनिल राजभर को वाराणसी व चंदौली, नितिन अग्रवाल को प्रतापगढ़ व जौनपुर जिला दिया गया है।
रवीन्द्र जायसवाल को मऊ व गाजीपुर, दयाशंकर सिंह को उन्नाव, दयाशंकर मिश्र दयालु को बलिया व देवरिया, संजीव कुमार को गोंडा सोनभद्र, सुरेश राही को मिर्जापुर, सतीश शर्मा को आजमगढ़, दानिश आजाद अंसारी को भदोही जिला दिया गया है।
सभी बेसिक शिक्षक और कर्मी रोपें कम से कम 1 पौधा
पौधारोपण अभियान (30 crore Saplings) के तहत प्रदेश के सभी विभागों के हर अधिकारी और कर्मचारी को जन सहभागिता के साथ संचालित करते हुए कम से कम एक पौधा रोपने का लक्ष्य मुख्यमंत्री ने दिया है। इसी कड़ी में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने स भी बीएसए को पत्र लिखकर सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।
28 जिलों में टमाटर को मिला इंश्योरेंस का कवच
टमाटर के भाव को लेकर देशभर में मची हायतौबा के बीच इसकी खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। तीन सालों के लिए जारी की गई पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में प्रदेश के 28 जिलों में टमाटर को शामिल किया गया है। केंद्र और प्रदेश ने यह पहल स्थानीय स्तर पर टमाटर की खेती को बढ़ावा देने के लिए की है।
इसके अलावा केला, मिर्च, पान, शिमला मिर्च, हरी मटर और आम की फसल को भी इस योजना में शामिल किया गया है। टमाटर की फसल रबी के सीजन में बोई जाती है, जो अक्टूबर से शुरु होता है। किसान 30 नवंबर तक बीमा कर सकेंगे। मात्र 2500 रुपये के प्रीमियम से किसान एक हेक्टेअर में 50 हजार रुपये का बीमा कर सकेंगे।
एक दिसंबर से 31 मार्च तक की अवधि में होने वाले नुकसान के अनुसार उन्हें क्षतिपूर्ति दी जाएगी। इससे किसानों को बारिश और ओलावृष्टि जैसी आपदाओं से फसल को होने वाले नुकसान की चिंता नहीं रहेगी।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.