बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में केंद्रीय पर्यावरण विभाग के तत्वधान में 21-दिवसीय लाइफ चैलेंज (LiFE Challenge) शुरू किया गया है, जिससे भारतीय 21 दिनों के लिए प्रतिदिन एक सरल पर्यावरण के अनुकूल चल सकें और अंत में पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली विकसित कर सकें।
इस 21 दिनों के कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी के नेतृत्व में संस्थान के छात्र- छात्राएं व सहायक प्राध्यापकों के पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुई।
प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर 2021 को ग्लासगो में COP26 में लाइफ़़स्टाइल फ़ॉर द एनवायरनमेंट (LiFE Challenge) का कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसमें लोगों और संस्थानों के वैश्विक समुदाय का आह्वान किया गया था कि वे पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए और विनाशकारी उपभोग के बजाय LiFe को एक अंतरराष्ट्रीय जन आंदोलन के रूप में ध्यान से इस्तेमाल करने की दिशा में प्रेरित करें।
कहा कि LiFE हर किसी पर व्यक्तिगत और सामूहिक कर्तव्य डालता है कि वह ऐसा जीवन जिए जो पृथ्वी के अनुरूप हो और उसे नुकसान न पहुँचाए। जो लोग ऐसी जीवन शैली का अभ्यास करते हैं, उन्हें प्रो प्लैनेट पीपल अंडर लाइफ़ के नाम से पहचाना जाता है। रोज़ाना अपने जीवन में एक छोटी सी चीज़ बदलना और प्रो प्लैनेट इंसान बनना एक चुनौती है।
शपथ कार्यक्रम (LiFE Challenge) का संचालन पीआरओ प्रो शुभेन्दु अमित ने करते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए अच्छा करने की अच्छो सोच से कुछ नहीं होगा, उस सोच को सार्थक करने के लिए हमे कदम उठाना होगा। ऐसा कर के हम अपनी जीवनशैली में बदलाव ला सकते हैं और लंबे समय तक पर्यावरण के अनुकूल आदतें बना सकते हैं।
इस मौके पर प्रो मुकेश कुमार, प्रो राजेश बैठा, प्रो अंजलि सिन्हा, प्रो अमित कुमार, प्रो रंजन कुमार, प्रो शशि रंजन आदि मौजूद रहे।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.