Prachand Helicopter : भारतीय वायुसेना 156 लाइट कॉम्बैट लड़ाकू हेलीपकॉप्टर प्रचंड खरीदने जा रही है। प्रचंड को वायुसेना और थलसेना चीन व पाकिस्तान के मोर्चे पर तैनात करेगी। रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के तहत ये (Prachand Helicopter) सबसे बड़ी खरीद में एक होगी। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को भी मजबूती मिलेगी।
वायुसेना और थलसेना पहले ही अपने बेडे में 15 प्रचंड हेलीकॉप्टर (Prachand Helicopter) शामिल कर चुकी है और इनका इस्तेमाल कर रही है। रक्षा मंत्रालय के सीनियर ऑफिसरों ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने थलसेना के साथ मिलकर संयुक्त रुप से 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है। प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिल सकती है।
रेगिस्तानी इलाकों के साथ सियाचिन में भी कारगर
Prachand Helicopter को भारतीय वायुसेना की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। ये रेगिस्ताी इलाकों के साथ ही लद्दाख व सियाचिन जैसे अधिक ऊंचे इलाकों में कारगर है। हिन्दुस्तान एययरोनॉटिक्स लिमिटेड ने इन इलाकों में प्रचंड का ट्रायल किया है। प्रचंड अपनी लड़ाकू क्षमताओं के साथ भारतीय वायुसेना की आक्रामक क्षमताओं को मजबूती देगा।
Prachand Helicopter की ये खूबियां बनाती हैं इसे खतरनाक
- खोज और बचाव अभियान चलाने, दुश्मन के एयर डिफेंस को ध्वस्त करने के अलावा आतंकवादी रोधी अभियान में कारगर मल्टी रोल हेलीकॉप्टर
- नई एयर टू ग्राउंड मिसालइल से लैस होगा। प्रचंड पहाड़ों पर या दूसरे इलाकों में बहुत अधिक मजबूत शेल्टर को भी ध्वस्त कर सकेगा।
- 5.8 टन का ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर है प्रचंड
- स्टील्थ रेंज वाला हर मौसम में काम करने में सक्षम है प्रचंड हेलीकॉप्टर
- एक्सटेंडेड रेंज वाले हर मौसम में काम करने में सक्षम हेलीकॉप्टर
- 5000 मीटर की ऊंचाई पर टेक ऑफ और लैंडिंग करने की क्षमता रखने वाला दुनिया का इकलौता हमलावर हेलीकॉप्टर
- 66 हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किए जाएंगे
- 90 हेलीकॉप्टर की खरीद करेगी थलसेना
- 300 से अधिक प्रचंड बनाए जा सकते हैं सेना की जरूरतों और निर्यात के लिए
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.