New Parliament House : नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को करेंगे। हालांकि नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर अभी भी बवाल कायम है। 20 विपक्षियों का कहना है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए। इन 20 विपक्षी पार्टियों ने समारोह के बहिष्कार का भी ऐलान कर दिया। वहीं, बीजेपी और बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA के 15 दलों की इस समारोह में हिस्सा लेने की पूरी उम्मीद है।
उद्घाटन में भाग लेने वाले दल –
भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी), अपना दल (सोनीलाल), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई), तमिल मनीला कांग्रेस, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)
ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP), तेलुगु देशम पार्टी (TDP), शिरोमणि अकाली दल (SAD), और बीजू जनता दल (BJD), तमिलनाडु की इंदिया मक्कल कल्वी मुनेत्र कड़गम (IMKMK) के भी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की संभावना है।
उद्घाटन समारोह में ये पार्टी नहीं लेंगी हिस्सा
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, द्रविड मुन्नेत्र कषगम (डीएमके), जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
इनके अलावा विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके), मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कषगम (एमडीएमके) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (मणि), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की भारत राष्ट्र समिति पार्टी (BRS) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी उद्घाटन समारोह का बायकॉट किया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.