UPI Transaction : यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफसे (UPI) के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ के भुगतान किए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में इस प्लेटफॉर्म के जरिये कुल 768 करोड़ लेनदेन किए गए, जिनका सम्मिलित मूल्य 11 लाख करोड़ रुपये रहा।
मई में 10 लाख करोड़ से अधिक का हुआ था ट्रांजेक्शन
देश में डिजिटल पेमेंट का यूज तेजी से बढ़ रहा है। UPI से किए जाने वाले भुगतान का कुल मूल्य इसी साल मई में पहली बार 10 लाख करोड़ से अधिक रहा था। अगस्त में UPI के माध्यम से 657.9 करोड़ लेनदेन किए गए थे, जिनका कुल मूल्य 10.72 लाख करोड़ से अधिक था। सितंबर 2022 में यह लेनदेन पहली बार 11 लाख करोड़ से अधिक रहा।
एक से दूसरे बैंक में लेनदेन के लिए फास्ट पेमेंट प्रणाली के तौर पर UPI की शुरुआत 2010 में की गई थी। फिलहाल सरकार की ओर से यूपीआई (UPI) लेनदेन पर अभी तक किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगाया गया है। स्मार्टफोन के जरिये UPI से रुपयों का लेनदेन बहुत आसानी से किया जा सकता है।
UPI क्या है
UPI का फुल फॉर्म (Unified Payments Interface) है। UPI की मदद से आप कहीं पे भी किसी भी वक़्त अपने अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और अच्छी स्पीड की इंटरनेट की जरुरत होगी।
Read Also – 5G Launch से भारत में कितना आएगा बदलाव, कितनी होगी 5G की कीमत, Airtel और Jio कब शुरु करेंगे 5G सर्विस
UPI कैसे काम करता है
UPI सुविधा का इस्तेमाल करना काफी सिंपल है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में PayTM, Phone pay, Google pay, BHIM की तरह UPI ऐप (app) डाउनलोड करना होगा। अपने बैंक अकाउंट को UPI ऐप से लिंक कर इस सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं। UPI के जरिये आप एक बैंक अकाउंट को कई UPI ऐप से लिंक कर सकते हैं।
कैसे पता करें UPI नंबर
UPI ID पता करने के लिए आपको अपना UPI ऐप खोलना होगा। उसमें Profile या My Account सेक्शन में UPI ID मिल जाएगी। SBI pay और BHIM Pay में पहले पेज पर सामने ही UPI ID लिखा होता है, जबकि Googlepay में इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर click करना होगा। अगले पेज पर आपको UPI ID दिख जाएगा।
UPI पिन को कैसे रिसेट करें-
Google Pay ओपन करें
स्क्रीन पर सबसे ऊपर बाईं ओर (left side), अपनी Photo पर टैप करें
बैंक खाता पर टैप करें
जिस बैंक खाते में आप बदलाव (change) करना चाहते हैं, उस पर टैप करें
UPI पिन भूल गए पर टैप करें
अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) नंबर के आखिरी छह अंक (Last Six Digit) और उसके खत्म होने की डेट डालें
नया UPI पिन बनाएं
सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड (OTP) डालें, जो आपको मैसेज (SMS) के ज़रिए मिला होगा
इस बात का ध्यान रखें– अगर आप तीन से ज़्यादा बार गलत UPI पिन डाल देते हैं, तो आपको अपना PIN रीसेट करना होगा या अगला ट्रांजेक्शन करने के लिए 24 घंटे तक इंतज़ार करना होगा। इस दौरान आप न तो पैसे भेज सकते हैं और न ही पा सकते हैं।