Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में राम मंदिर समारोह की तैयारियां अपने आखिरी चरण में है। राम मंदिर के लिए देश-विदेश से हजारों उपहार आ रहे हैं। इसमें चांदी के जूते, गहने और मां सीता के लिए खास साड़ी समेत नेपाल के जनकपुर में सीताजी की जन्मस्थली से भगवान राम (Ram Mandir Ayodhya) के लिए 3000 से अधिक उपहार शामिल हैं।
Ram Mandir Ayodhya के लिए अब तक 500 करोड़ का दान
राम मंदिर के लिए अब तक 5500 करोड़ से ज्यादा का दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिल चुका है और इस मामले में गुजराती सबसे आगे हैं। नेपाल के जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर से लगभग 30 वाहनों के काफिले ले जाए गए हैं। इसमें राम लला के ससुराल के 500 से ज्यादा भक्त शामिल थे, जो फल, मिठाई, सोना, चांदी और अन्य वस्तुओं सहित 3,000 से अधिक उपहार लाए थे। वडोदरा के विहा भरवाड की ओर से बनाई खास अगरबत्ती भी अयोध्या लाई गई है।
गुजरात के इन 2 शख्स ने दिया सबसे ज्यादा दान
मोरारी बापू
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपए का दान दिया है.
गोविंदभाई ढोलकिया
2 राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी ने 11 करोड़ रुपए का दान दिया है. धन संचय अभियान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिए उन्होंने ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपए का चेक सौपा था.
CM एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये का दान दिया है। पार्टी के अनुसार, पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की और 11 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है।
घर बैठे बुक करा सकते हैं प्रसाद-
- राम मंदिर के प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको khadiorganic.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको फ्री प्रसाद लिखा हुआ शो करेगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपको खुद से रिलेटेड जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- घर पर डिलीवरी के लिए आपको 51 रुपए का छोटा सा चार्ज देना होगा।
- अगर आप 51 रुपए खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने शहर के फ्री डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर क्लिक कर के उस ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।
Also Read – PCS Interview 2023 : प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 तारीख ही क्यों ? किन पत्थरों से हुआ राम मंदिर का निर्माण
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.