Delhi Central Jail Rohini : जेल में बंद कैदियों को गुटखा, पान मसाला, मोबाइल फोन और भी ऐशो आराम की चीजें इस्तेमाल करने पर सख्त मनाई होती है। पर कैदी भी अब ओवरस्मार्ट होते जा रहे हैं। कभी मिलने आने वाले संबंधियों से कुछ जुगाड़ लगवाते हैं तो कभी दूसरे कैदियों से सेटिंग कर के बाहर के सामान अंदर मंगवा लेते हैं। अब दिल्ली के रोहिणी स्थित सेंट्रल जेल नंबर 10 का ही ताजा-ताजा मामले देख लिजिये, जहां पुलिस को जेल में दो जूस के पैकेट बंधे हुए मिले। पुलिस ने जब पैकेट्स को खोला तो उनकी भी आंखें फटी रह गई।
जेल प्रशासन ने जब जूस का पैकेट खोला तो उसमें एक नहीं दो नहीं बल्की 10 मोबाइल फोन्स निकले। इतना ही नहीं इसके अलावा 4 डाटे केबल और 75 ग्राम तंबाकू भी मिला। ANI ने जैसे ही इन न्यूज को और फोटो को ट्विटर पर शेयर किया ये तुरंत वायरल हो गई। आप भी देखिये जेल में हुए कारनामे की फोटो।
न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट के अनुसार, जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि किसी ने जेली की दीवार के उस पार से ये सारा सामान जूस के डिब्बे में भर कर फेंका था। डिब्बे कैदियों की हाथ लगने के बजाय पुलिस के हाथ लग गई। जब इसे खोला गया तो अंदर से ये सारा सामान मिला।
अब लोग इस जुगाड़ पर अपने अलग अलग कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कुछ भी कहो जिसने भी फोन जूस के डिब्बे में पैक किया उसने जुगाड़ तो बढ़िया लगाया। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि ऐसे डिब्बे में विस्फोटक पदार्थ भी हो सकता था। कुछ ने कहा चाहे जो हो जाए जेल में भी तंबाकू खाना नहीं छोड़ेंगे।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.