FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल हिस्ट्री के दो सबसे बड़े और सक्सेसफुल प्लेयर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) कतर में इस बार अपना पांचवा और अंतिम वर्ल्ड कप खेलेंगे। रोनाल्डो और मेसी दोनों ने ही अपनी टीम को अब तक ट्रॉफी नदीं दिलाई है। ऐसे में इस बार का FIFA अपने आप में एक इतिहास होगा। वैसे इन दोनों महान खिलाड़ियों के अलावा भी कई ऐसे बड़े और दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो आखिरी बार FIFA World Cup में दिख सकते हैं। आइये देखते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी, जो कतर में होने वाले वर्ल्डकप में अंतिम बार दिखेंगे।
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) Argentina – वर्ल्ड कप डेब्यू- 2006
Matches – 165
Goals – 91
कतर वर्ल्डकप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके मेसी के पास अर्जेंटीना को खिताब जिताने का आखिरी मौका होगा। इससे पहले उनकी कैप्टेन्सी में टीम 2014 के फाइनल में पहुंची थी, पर जर्मनी की टीम से हार गई थी। 35 साल के मेसी ट्रॉफी जीतकर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से शानदार तरीके से विदाई लेना चाहते हैं।
Pic Credit – The Indian Express
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) Purtagal – वर्ल्ड कप डेब्यू- 2006
Matches – 191
Goals – 117
रोनाल्डो भी कतर में अपना पांचवा वर्ल्डकप खलने उतरेंगे। रोनाल्डो 37 साल के हो चुके हैं और ऐसे में अगला वर्ल्ड कप खेलना असंभव है। पुर्तगाल अब तक सिर्फ 2 बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। पुर्तगाल की टीम इस बार काफी मजबूत है और कैप्टन रोनाल्डो ट्रॉफी के साथ वर्ल्ड कप से विदा लेना चाहेंगे।
Pic Credit – Sky Sports
लुइस सुआरेज (Luis Suarez) Uruguay – वर्ल्ड कप डेब्यू- 2010
Matches – 133
Goals – 68
लुइस सुआरेज उरुग्वे के खिलाड़ी हैं, जो 2022 वर्ल्ड कप के बाद आंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे। अपने समय के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक सुआरेज उरुग्वे के लिए सर्वोच्च गोल स्कोरर रहे हैं। 35 साल के सुआरेज को कतर में भले ही ज्यादा खेलने का मौका न मिले, पर उनकी मौजूदगी टीम के लिए काफी अहम है।
Pic Credit – CNN
करीम बेंजेमा (Karim Benzema) France – वर्ल्ड कप डेब्यू- 2010
Matches – 97
Goals – 37
रीयल मैड्रिड के लिए असाधारण प्रदर्शन करने वाले बेंजेमा को यूरो 2020 कप के लिए फ्रांस की टीम में वापस बुलाया गया था। बेंजामा इस वक्त शानदार फॉर्म में है। हालांकि बेंजेमा, 34 साल के हो चुके हैं, और उनका यह अंतिम वर्ल्डकप माना जा रहा है।
Pic Credit – CNN
नेमार (Neymar) Brazil – वर्ल्ड कप डेब्यू- 2014
Matches – 121
Goals – 75
ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार दो वर्ल्ड कप खेल चुके हैं और यह उनका तीसरा वर्ल्ड कप है। 30 साल के नेमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
Pic Credit – The Independent
थॉमस मुलर (Thomas Müller) Germany वर्ल्ड कप डेब्यू 2010
Matches – 118
Goals – 44
2014 में वर्ल्ड कप जीतने वाले जर्मन टीम के खिलाड़ी रहे मुलर तकनीकी रूप से बेहद मजबूत हैं। मुलर 33 साल की उम्र में भी टीम के लिए एक इम्पॉर्टेंट खिलाड़ी हैं। मुलर ने 16 वर्ल्ड कप मैचों में अब तक 10 गोल दागे हैं। मुलर का ये आखिरी वर्ल्ड कप होगा।
Pic Credit – Anadolu Agency
केविन डि ब्रूने (Kevin de Bruyne) Belgium वर्ल्ड कप डेब्यू 2014
Matches – 93
Goals – 25
मिडफील्डर मैनचेस्टर सिटी और बेल्जियम के मिडफील्डर केविन डि ब्रूने आखिरी वर्ल्ड कप खेलने का संकेत दे चुके हैं। ब्रूने ने हाल ही में कहा था कि मैं अब 31 साल का हो चुका हूं और नहीं जानता कि अगले चार साल में क्या होगा।
Pic Credit – The Indian Express
रॉबर्ट लेवानदोवस्की (Robert Lewandowski) Poland – डेब्यू- 2018
Matches – 134
Goals – 76
पोलैंड के रॉबर्ट लेवानदोवस्की एक और स्टार स्ट्राइकर होंगे, जिनका यह अंतिम वर्ल्ड कप होगा। बार्सिलोना में शामिल होने के बाद 34 साल के रॉबर्ट शानदार फॉर्म में हैं और सभी मैचों में 14 गोल दाग चुके हैं। ये पोलिश टीम के सबसे एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी हैं।
Pic Credit – 90min
एडिनसन कवानी (Edinson Cavani) Uruguay – वर्ल्ड कप डेब्यू- 2010
Matches – 133
Goals – 58
एडिनसन कवानी कतर में आखिरी बार उरूग्वे की जर्सी में दिखाई देंगे। मैनचेस्टर युनाइटेड छोड़ने के बाद कवानी वेलेसिया में शामिल हो गए ताकि वर्ल्ड कप से पहले उन्हें ज्यादा खेलने का मौका मिल सके। 35 साल के कवानी इस बार चौथा वर्ल्ड कप खेलेंगे।
Pic Credit – Sports Mole
लुका मोड्रिक (Luka Modric) Croatia – वर्ल्ड कप डेब्यू- 2006
Matches – 155
Goals – 23
पिछले वर्ल्ड कप में क्रोएशिया को फाइनल तक पहुंचाने में मोड्रिक का अहम योगदान रहा। उन्हें बेस्ट परफॉमेंस के लिए गोल्डेन बॉल अवार्ड दिया गया था। 37 साल के मोड्रिक कतर में अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेलेंगे।
Courtesy – Dainik Jagaran
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.